लोकसभा चुनाव में पूरी मुस्तैदी के साथ तैयार है ”डायल-100”-डीजीपी

Share

विधानसभा चुनाव में 1425 शिकायतों पर की थी कार्रवाई

भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दिनों संपन्न हुए विधानसभा निर्वाचन की तरह लोकसभा आम चुनाव में भी सहयोग के लिए भी पुलिस की त्वरित आपातकालीन सहायता सेवा ”डायल-100” तैयार है। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने डायल-100 सेवा के अधिकारी व कर्मचारियों को लोकसभा चुनाव के दौरान पूरी तरह मुस्तैदी के साथ तैयार रहकर एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने को कहा है।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार उपेन्द्र जैन ने लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने में कारगर सहयोग दिलाने के लिए ”डायल-100” से जुड़े अमले को विशेष टिप्स दिए हैं। साथ ही अमले को जरूरी संसाधनो व उपकरणों से भी लैश कराया है। गत विधानसभा चुनाव में भी डायल-100 ने आपराधिक तत्वों को पकड़ने और आचार संहिता का पालन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

1425 घटनाओं में सहायता पहुंचाई
पुलिस अधीक्षक डायल-100 अमित सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में हुए गत विधानसभा चुनाव के दौरान विभिन्न प्रकार की 1425 घटनाओं में डायल-100 ने मौके पर पहुंचकर सहायता पहुंचाई। उन्होंने बताया विधानसभा चुनाव के दौरान नगदी व शराब बांटने आदि से संबंधित 607 प्रकरणों में डायल-100 ने कार्रवाई की। इसी तरह चुनाव रैली के समय निर्धारित मार्ग व कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित कुल 290 प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई की गई। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर उपद्रव की सूचनाओं पर डायल-100 के एफआरवी वाहनों ने 484 जगह पहुंचकर उपद्रवो को शांत कराने में मदद की और आरोपियों को भी पकड़ा। इसी प्रकार चुनाव के दौरान पोस्टर, झंडे व बैनर फाड़ने आदि से संबंधित 29 शिकायतों एवं मतदान सामाग्री छीनने से संबंधित 10 शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई डायल-100 टीम द्वारा की गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सिल्वर इन होटल मैनेजर का ट्रैक्टर चोरी
Don`t copy text!