हमारी किस्मत तो बासी त्यौहारों के कारण पहचानी जाती है

Share

पुलिस मुख्यालय समेत कई जिलों में लाइन में मनी होली, उड़ा रंग-गुलाल

भोपाल। पुलिस मुख्यालय समेत कई जिलों की लाइन में होली का त्यौहार मनाया गया। सुरक्षा इंतजामों के चलते पुलिस अफसरों और कर्मचारियों के त्यौहार दूसरे ही दिन मनाने की यह परंपरा हैं। आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध पुलिस कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए अफसर भी उनके बीच पहुंचे। एक-दूसरे को गुलाल-टीका लगाकर शुभकामनाएं दी गई। मुख्यालय का आयोजन लाल परेड मैदान में आयोजित हुआ। इसमें डीजीपी वीके सिंह ने गुलाल लगाकर अफसरों और कर्मचारियों को बधाई दी।

पुलवामा अटैक का दिखा असर

खुशनुमा सांध्यबेला में चुटीले हास्य-व्यंग्य की रचनाओं के बीच जब बृज व बुंदेली फ़ाग की जुगलबंदी हुई तो रसिक सतरंगी फागुनी रंगों की बारिश में सराबोर हो गए। मौका था पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित हुए पुलिस मुख्यालय के होली मिलन समारोह का। भाई दूज के पुनीत अवसर पर हर बार की भांति लाल परेड प्रांगण में पुलिस मुख्यालय की होली महफ़िल सजी। इस अवसर पर मध्‍यप्रदेश पुलिस के मुखिया सिंह ने अधिकारियों व कर्मचारियों को गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।पुलिस मुख्‍यालय के होली मिलन समारोह में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं ओज के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि पवन जैन ने जब पुलवामा के शहीदों के सम्मान में कविता के रूप में शहीद की चिट्ठी पढ़ी तो सम्पूर्ण प्रांगण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो गया। इससे पहले देश की ख्यातिनाम कवियत्री अनु सपन ने ” मेरी पलकों को आप पढ़ लेना, होठ कायर हैं कह नहीं पाते” सहित प्रेम व श्रृंगारयुक्त अन्‍य रचनाएँ प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। हास्य- व्यंग्य के कवि राजेन्द्र गट्टानी ने व्‍यंग्‍य से ओतप्रोत ” हिरण्‍यकुश से हाथ मिलाकर नरसिंह से प्रहलाद कहें” सहित अन्‍य रचनाएं पेश की। हास्‍य व्‍यंग्‍य के उदयीमान कवि दीपक दनादन ने ” देश के प्‍यार में लेकिन कोई पागल नहीं मिलता” तथा अन्‍य चुटीली रचनाओं से पुलिस बल को खूब गुदगुदाया।होली मिलन समारोह में पुलिस की विभिन्‍न शाखाओं के कलाकारों ने बृज एवं बुंदेली बोली में संगीत एवं नृत्‍यमय फाग प्रस्‍तुत कर समा बांध दिया। एसटीएफ के सुनील पाठक एवं साथियों द्वारा प्रस्‍तुत बुंदेली होली के बोल थे ” मोरे काए जीजा कैसी रही जा होरी”।इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक राजीव टंडन,अरूणा मोहन राव, विजय कटारिया,  डी श्रीनिवास राव, आदर्श कटियार व आशुतोष राय तथा पुलिस महानिरीक्षक एनवी वायंगणकर व उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मि‍श्रा सहित अन्‍य वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस मुख्‍यालय के कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डेंटल डॉक्टर का चोरी गया सामान हुआ बरामद 

पहचान में नहीं आए आईजी-डीआईजी

रंगों का त्यौहार होली के उत्सव पर शहर में समस्त शहरवासी धूमधाम से एवं शांतिपूर्वक तरीके से होली उत्सव मनाये एवं शहर में अमन एवं शांति बरकरार रहे, यही भोपाल पुलिस की अपेक्षा रहती है। होली उत्सव एवं चल समारोह के दौरान शहर में कोई अप्रिय घटना नही घटी एवं शांतिपूर्ण रूप से त्यौहार सम्पन्न हुआ।
प्रतिवर्षानुसार होली के अगले दिन पुलिस की होली होती है, जिसमें सभी अधिकारी/कर्मचारी तनावमुक्त होकर सारे गम/दुख भुलाकर धूमधाम से एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाते है व बधाई देते दिखाई दिये। नेहरू नगर में भोपाल पुलिस के होली मिलन समारोह का आयोजन रखा गया। समारोह में मुख्य रूप से आईजी भोपाल जोन जयदीप प्रसाद, डीआईजी भोपाल शहर इरशाद वली एवं कलेक्टर भोपाल सुदाम खाड़े ने सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं मीडिया साथियों को गुलाल लगाकर व पुष्प बरसाकर बधाई दी, साथ ही पुलिस परिवार एवं शहर वासियों को होली एवं रंगपंचमी की बधाई व शुभकामनाएं दी गई। सभी अधिकारी-कर्मचारी ऑर्केस्ट्रा एवं बैंड की धुन पर जमकर थिरके और एक दूसरे का हौसला बढ़ाया एवं समारोह में चार चांद लगाए।

Don`t copy text!