Bhopal News: बिहार में रहने वाले व्यक्ति की होटल में मिली लाश

Share

Bhopal News: मैनेजर ने रिश्तेदारों को फोन करके बुलाया, पुलिस थाने पहुंचा मामला, शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
स्टेशन बजरिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। बिहार में रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना पुलिस कर रही है। जिस होटल में लाश मिली वहां वह जॉब करता था। पुलिस को शुरुआती जांच में बीमारी की बात पता चली है। लेकिन, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति साफ होगी।

उसी होटल में रिश्तेदार भी करता है जॉब

स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद तौकीर (Mohammed Tauqeer) पिता इदरीश उम्र 47 साल की मौत हो गई है। वह मूलत: बिहार (Bihar News) का रहने वाला था। वह स्टेशन बजरिया स्थित साहिल होटल (Sahil Hotel) में जॉब करता था। मोहम्मद तौकीर उसी होटल में रहता भी था। पुलिस ने बताया कि होटल के मैनेजर ने 09 अगस्त की दोपहर दो बजे जाकर उसे देखा तो कमरे में मृत मिला। जिसके बाद मैनेजर ने उसके भतीजे उमर खान को बुलाया। वह भी उसी होटल में जॉब करता है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उमर खान (Umar Khan) पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित निजामुद्दीन कॉलोनी (Nizamuddin Colony) में रहता है। वह पढ़ाई भी कर रहा है। इस मामले की जांच एएसआई जमुना प्रसाद (ASI Jamuna Prasad) कर रहे है। स्टेशन बजरिया पुलिस मर्ग 29/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोहम्मद तौकीर को मधुमेह की बीमारी थी। जिसका वह इलाज भी करा रहा था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation Case: भोपाल में टीचर ने नाबालिग छात्रा से की बदसलूकी
Don`t copy text!