Bhopal News: गोविंदपुरा और कोलार में दिनदहाड़े चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज गोविंदुपरा और कोलार इलाके से मिल रही है। यहां सूने मकानों को निशाना बनाकर चोर सोने—चांदी के जेवर, नकदी समेत 60 हजार रुपए का माल ले गए। गोविंदपुरा में भेल सोसायटी के कर्मचारी के सूने मकान को निशाना बनाया गया था। मकान भीतर से चोरों ने बंद भी कर दिया था।
पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 30 हजार रुपए बताई है। इधर, कोलार थाना पुलिस के अनुसार 26 जुलाई की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे अपराध 1054/21 में धारा 454/380 (दिन में चोरी) की एफआईआर दर्ज की गई है। घटना कजलीखेड़ा स्थित कालापानी इलाके की है। जिसकी शिकायत कृपाल सिंह परमार ने दर्ज कराई है। मकान से मोबाइल, मंगलसूत्र, पायल, नकदी चार हजार रुपए चोरी चले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 30 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने बताया परिवार खेत में गेहूं काटने गया हुआ था।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।