Bhopal News: भेल सोसायटी के कर्मचारी का मकान भीतर से था  बंद

Share

Bhopal News: गोविंदपुरा और कोलार में दिनदहाड़े चोरों ने सूने मकानों को बनाया निशाना

Bhopal News
भेल भोपाल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज गोविंदुपरा और कोलार इलाके से मिल रही है। यहां सूने मकानों को निशाना बनाकर चोर सोने—चांदी के जेवर, नकदी समेत 60 हजार रुपए का माल ले गए। गोविंदपुरा में भेल सोसायटी के कर्मचारी के सूने मकान को निशाना बनाया गया था। मकान भीतर से चोरों ने बंद भी कर दिया था।

बजाज फायनेंस में बेटी करती है जॉब
गोविंदपुरा पुलिस के अनुसार 26 जुलाई की शाम लगभग साढ़े सात बजे अपराध 592/21 में धारा 454/380 (दिनदहाड़े चोरी)  का मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत भेल सोसायटी में नौकरी करने वाले बलभद्र प्रसाद पटेल (Balbhadra Prasad Patel) पिता अच्छेलाल पटेल उम्र 48 साल ने दर्ज कराई है। पत्नी सुनीता पटेल भी नौकरी करती है। बेटी श्वेता पटेल बजाज फायनेंस में जॉब करती है। तीनों अपनी ड्यूटी पर गए थे। दोपहर तीन बजे बलभद्र प्रसाद पटेल जब घर लौटा तो भीतर से मैन गेट बंद था। वह पिछले रास्ते से भीतर गया तो सामान बिखरा था। घर से 20 हजार रुपए, सोने—चांदी की अंगूठी समेत अन्य सामान नहीं था।
गेहूं काटने गया था परिवार
Bhopal News
कोलार थाना—फाइल फोटो

पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 30 हजार रुपए बताई है। इधर, कोलार थाना पुलिस के अनुसार 26 जुलाई की दोपहर लगभग ढ़ाई बजे अपराध 1054/21 में धारा 454/380 (दिन में चोरी) की एफआईआर दर्ज की गई है। घटना कजलीखेड़ा स्थित कालापानी इलाके की है। जिसकी शिकायत कृपाल सिंह परमार ने दर्ज कराई है। मकान से मोबाइल, मंगलसूत्र, पायल, नकदी चार हजार रुपए चोरी चले गए। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 30 हजार रुपए बताई है। पुलिस ने बताया परिवार खेत में गेहूं काटने गया हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चैकिेंग में पकड़ाए संदेही से तीन वाहन बरामद 
खबर के लिए ऐसे जुड़े
Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!