हमले के वक्त मौजूद एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
दमोह। गांव के सरंपच को होली वाले दिन दबंगई दिखा रहे दो युवकों को समझाने पर गोली मार दी थी। यह खुलासा किया है हत्याकांड में गिरफ्तार एक आरोपी ने, अभी उसका दूसरा साथी फरार है। गोली उसने ही मारी थी। मामला दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र का है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है।
एसडीओपी तेंदूखेड़ा अशोक चौरसिया के मुताबिक आरोपी हल्कू पिता कल्याण को दुलेरा इलाके से हिरासत में लिया गया है। उसके साथ किशोरी लोधी था जो कि दुलेहरा का रहने वालाहै। हल्कू घटना के वक्त बाइक चला रहा था। उसने पूछताछ में बताया कि दोनों जब तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के सैलवाड़ा गांव में पहुंचे तो उनकी नोंक-झोक 60 वर्षीय उजयार सिंह से हो गई थी। उजयार सिंह सैलवाड़ा गांव का सरपंच था। घटना का पता चलने पर दमोह एसपी उसी दिन थाने पहुंच गए थे। आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर गांव में तनाव था। इसको देखते हुए लगातार दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने जब गोली मारी उस वक्त गांव में होली के चलते चहल पहल थी। लोगों को टायर फटने का अहसास हुआ और उस जगह पर पहुंचे तो देखा कि सरपंच बेसुध है। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। एसडीओपी के अनुसार मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ठोस कारण सामने आएंगे। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
गांव में अभी भी तनाव बरकरार है। जिसको देखते हुए बल तैनात कर दिया गया है। मामले में राजनीति न हो इस बात की निगरानी ज्यादा की जा रही है। परिवार के सम्पर्क में पुलिस के आला अधिकारी बने हुए हैं। इससे पहले पुलिस की मौजूदगी में सरपंच की अंत्येष्टि की गई थी।