Social Decline: बैंडमिटन स्टार संधू को अगवा करने की धमकी, अपने से आधी उम्र की लड़की से शादी की जिद

Share

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ वृद्ध, किसी ने ठरकी तो किसी ने सनकी कहा, विरोध करने वालों में अधिकांश महिलाएं

Social Decline
बैडमिंटन में स्वर्ण पदक विजेता पीवी संधु का फाइल फोटो

दिल्ली। भारत में सामाजिक पतन (Social Decline) को लेकर काफी बहस होती है। इसी बहस को एक बार फिर जिंदा कर दिया है। जिस व्यक्ति ने इसको जिंदा किया है उसने अपनी सनक में एक धमकी दी है। वह अपने से आधी उम्र की बैंडमिटन स्टार पीवी संधु से शादी करना चाहता है। इसके लिए वह अपहरण (Kidnapping) कर लेने जैसे अपराध  को भी करने से गुरेज नहीं करेगा। ऐसा उसने मीडिया को अपने बयानों में इजहार किया है।

जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने यह ख्याल रखे हैं उसकी उम्र 70 साल है। उसका दावा है कि वह पीवी संधु से बहुत ज्यादा स्नेह करता है। उसके इस जिद का पता चलने पर सोशल मीडिया में वह दिनभर ट्रोल होता रहा। कुछ उसे सही ठहराते रहे तो कुछ उसे ठरकी भी कहकर बुलाते रहे। खासकर महिलाओं ने उस व्यक्ति को काफी भला बुरा बोला। पीवी सिंधु स्वर्ण पदक विजेता है जो हाल ही में सुर्खियों में आई है। यह प्यार एकतरफा है जिस पर अभी संधु की तरफ से प्रतिक्रिया आना बाकी है।

ये एक बहुत गंभीर मुद्दा है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति 24 वर्षीय लड़की से शादी करने की बात कर रहा है। बता दे की वो कोई आम लड़की नहीं बल्कि बैडमिंटन स्टार और गोल्ड मेडल विनर खिलाड़ी पीवी सिंधु है जिससे ये व्यक्ति शादी करना चाहता है। इतना ही नहीं, बुजुर्ग शादी का आवेदन लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गया। बता दे इस बुजुर्ग व्यक्ति का नाम मलायसामी है। बुजुर्ग ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर शादी के लिए जरूरी इंतजाम नहीं किए गए तो वह पीवी सिंधु को अगवा कर लेगा। दरअसल इस 70 वर्षीय व्यक्ति ने कलेक्टर जाकर तस्वीर के साथ एक पत्र देते हुए कलेक्टर से सिंधु से शादी करने की इच्छा जाहिर की। साथ ही इस दौरान उसने ये भी कहा कि , उसकी उम्र 70 साल का नहीं है और बोला की में बस 16 साल का लड़का हूँ, मेरा जन्म 4 अप्रैल 2004 को हुआ था। वैसे तो कलेक्टर कार्यालय ने उसके आवेदन को रद्द कर दिया। साथ ही कलेक्टर कार्यालय ने यह भी कहा व्यक्ति की मानसिक स्थिति सही है या नहीं इसकी जांच कराई जाएगी।
मलायसामी ने कहा – पीवी सिंधु जब 16 साल की थीं, तब से वह उनसे प्रभावित हैं। बुजुर्ग ने कहा कि वह सिंधु के करियर से भी बेहद प्रभावित हैं और अब वह उन्हें अपना जीवन साथी बनाना चाहता हैं। अगर मुझे वो नहीं मिली तो में उसको अगवा कर लूंगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सिद्धांता अस्पताल जा रही कार को टक्कर मारी
Don`t copy text!