ट्रेन के शौचालय में था युवक, मुंह में फटा पटाखा

Share

मां और बहन के साथ हैदराबाद जा रहा था युवक

सांकेतिक फोटो

मुंबई। Cracker Burst in Mouth महाराष्ट्र (Maharashtra) के परभणी (Parbhadi) जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक के मुंह में पटाखा फट गया। जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया। रेलवे पुलिस ने मामले की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि परभणी के पथरी (Pathri) में रहने वाला सैय्यद अकरम (Saiyad Akram) ट्रेन में सवार था। वो अपनी मां और बहन के साथ हैदराबाद जा रहा था। सैय्यद अकरम शौचालय में था तभी अचानक पटाखा फूटने की आवाज आई। घबराए अन्य यात्री जब शौचालय के पास पहुंचे तो वहां सैय्यद अकरम घायल अवस्था में मिला। सैय्यद के मुंह से बहुत खून बह रहा था। अधिकारी ने बताया कि सैय्यद अपनी मां और बहन के साथ हैदराबाद जा रहा था। ट्रेन परली स्टेशन (Parli Railway Station) पर पहुंची ही थी कि उस समय यह घटना हुई। अधिकारियों का कहना है कि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि सैय्यद पटाखे को मुंह में रखकर क्या कर रहा था। फिलहाल अंबाजोगाई (Ambajogai) के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। घटना शौचालय में हुई, लिहाजा युवक के परिजन भी नहीं जानते कि वो कर क्या रहा था। वहीं युवक का मुंह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण वो भी बताने की स्थिति में नहीं है कि क्या करते वक्त उसके साथ ये हादसा हो गया।

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: डीजे वाले ने किया बलात्कार
Don`t copy text!