Bhopal Cyber Crime: जेवर खरीदे फिर फेक ट्रांजेक्शन दिखाकर हुआ चंपत

Share

Bhopal Cyber Crime: होटल का मैनेजर बताकर न्यू मार्केट के आभूषण कारोबारी से की गई जालसाजी

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Crime) से जुड़ी है। पीड़ित न्यू मार्केट का आभूषण कारोबारी है। उसके शोरुम में चूना भट्टी स्थित होटल पार्क इन का मैनेजर बताकर उसने 27 हजार 600 रुपए के जेवरात खरीदे। जालसाज ने पेटीएम से जेवरातों का भुगतान (Bhopal Cyber News) किया। लेकिन, वह कारोबारी के खाते में आया ही नहीं। जबकि उसने भुगतान केे बाद उसको ट्रांजेक्शन दिखाया था। पुलिस इस मामले में दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी के बारे में पता लगा रही है।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 30 जुलाई की रात लगभग नौ बजे धारा 420 जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। घटना न्यू मार्केट में स्थित माणिकश्री ज्वैलर्स दुकान (Manikshree Jewelers Shop) की है। शिकायत अभय कुमार जैन (Abhay Kumar Jain) पिता स्वर्गीय माणिकचंद जैन उम्र 60 साल ने की है। उन्होंने एक नंबर भी पुलिस को मुहैया कराया है। आरोपी ने 27,600 रुपए के जेवरात खरीदकर पेटीएम किया था। लेकिन, रकम उन्हें नहीं मिली। कोटरा स्थित सुरुचि नगर निवासी अभय कुमार जैन ने बताया कि जिस नंबर से पेमेंट हुआ वह किसी शिवेश के नाम पर था। जालसाजी की यह घटना 22 जुलाई को हुई थी। उसने जो भुगतान किया था वह जाली तरीके से बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: पाठकों के स्नेह से हमारी मुहिम जिसको मुकाम में पहुंचने में वक्त जरुर लगा लेकिन, दूसरों को फंसने से बचाने में कामयाब रहे

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो बदमाशों ने विवाहिता को बुरी नीयत से दबोचा 

खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!