आत्महत्या को लेकर नहीं मिले कोई ठोस सबूत, मोबाइल कॉल डिटेल की पड़ताल शुरू
भोपाल। राजधानी के बंसल अस्पताल में तैनात एक मेल नर्स के खुदकुशी करने की बात सामने आई है। हालांकि पुलिस मामला संदिग्ध मान रही है। दरअसल, उसकी लाश दोस्त के घर के छत पर मिली है। पुलिस सभी तथ्यों पर बारीकी से सबूत जुटाकर वास्तविक कारण जानने का प्रयास कर रही है। मामला भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र का है।
कोलार थाना पुलिस के मुताबिक मूलतः वार्ड 25 मोहनी नगर कॉलोनी होशंगाबाद निवासी गौरव कुमार साहू पुत्र गयाराम साहू (25) यहां बंसल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ में मेल नर्स था। वह अस्पताल के त्रिलंगा स्थित बॉयज हॉस्टल में रहता था। उसके पिता होशंगाबाद में निजी काम करता हैं। गौरव तीन भाईयों में सबसे बड़ा था। उसके दोनों भाई कक्षा सातवीं और आठवीं के छात्र हैं। रविवार रात वह राजहर्ष कॉलोनी कोलार में रहने वाले अपने दोस्त बैजनाथ के किराए के मकान पर पहुंचा था। जहां पर बैजनाथ खाना बनाने की तैयारी कर रहा था। बैजनाथ ने उससे खाना खाकर जाने को कहा। तभी गौरव के मोबाइल पर किसी का फोन आया, कुछ देर बात करने के बाद वह चैटिंग करने लगा। इसके बाद चैटिंग करता हुआ मकान की छत पर चला गया।
छत पर मिला बेसुध
गौरव को छत पर गए हुए करीब डेढ़ घंटे बीत चुके थे और बैजनाथ खाना बना चुका था। काफी देर तक जब गौरव नीचे नहीं आया तो बैजनाथ उसे खाना खाने के लिए बुलाने छत पर पहुंचा। जहां पर गौरव बेसुध हालत में पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग भी निकल रहा था। उसके पास में एक इंजेक्शन पड़ा मिला। बैजनाथ ने तुरंत एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने चेक करने पर उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्त की तलाश
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से उसके दोस्त को एक इंजेक्शन मिला है। संभवतः वह जहरीला है। गौरव ने वहीं जहरीला इंजेक्शन खुद को लगाया है, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि घटना के बाद से उसका दोस्त बैजनाथ गायब है। उसके मिलने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मोबाइल से खुलेंगे राज
गौरव के पास से पुलिस को किसी महिला का एटीएम मिला है। उसको मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है, लेकिन मोबाइल लॉक होने के कारण इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घटना के वक्त वह किससे बात कर रहा था। लॉक खुलने के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वहीं संभावना जताई जा रही है कि युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते ऐसा कदम उठाया है। पुलिस ने सोमवार को पीएम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है।