कांग्रेस नेता शशि थरूर घायल, सिर में लगे 6 टांके

Share
केलों से किया जा रहा था तुलादान

मंदिर में तुलादान के वक्त हुआ हादसा, पैर में भी लगी चोट

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस सांसद और लोकसभा प्रत्याशी शशि थरूर सोमवार को घायल हो गए। एक मंदिर में पूजा के दौरान वे गिर गए जिसकी वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आई है। उन्हें 6 टांके लगाए गए है और पैर में भी चोट लगी है। शशि थरूर तौलमानूपर के गांधारी अम्मन मंदिर पहुंचे थे। जहां मान्यता के मुताबिक अपने वजन के बराबर सामग्री दान की जाती है।

तुलादान के वक्त हुई घटना

मान्यता के अनुसार कांग्रेस नेता शशि थरूर का केले से तुलादान किया जा रहा था। उसी वक्त तराजू टूट गया और थरूर गिर गए। गिरते ही उन्हें सिर पर चोट लगी और तेजी से खून बहने लगा। घबराए कार्यकर्ता तत्काल उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज जारी है। डॉक्टर्स का कहना है कि थरूर खतरे से बाहर है लेकिन उन्हें आराम की सलाह दी गई है। लिहाजा उनके आगामी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है।

कांग्रेस के थरूर दो बार निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं। वह एनडीए के कुम्मनम राजशेखरन के खिलाफ हैं, जो एक भाजपा नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल है। और एलडीएफ के सी दिवाकरन, एक पूर्व ट्रेड यूनियन नेता और साथ ही नेदुमंगड़ निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं। केरल राज्य की सभी 20 सीटों पर 23 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान होगा।

यह भी पढ़ें:   MP Police : आईबी अलर्ट के बाद डीजीपी ने तेल कंपनियों के अफसरों को तलब किया

 

Don`t copy text!