आरोपियों से चोरी किए गए 16 घंटे समेत डेढ़ लाख रूपए का माल बरामद, रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू
भोपाल। पिपलानी पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी केवल मंदिरों को निशाना बनाते थे। आरोपियों ने गोविंदपुरा स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भी वारदात की थी। चोरों के कब्जे से डेढ़ लाख रूपए का माल बरामद हुआ था।
पिपलानी थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंद्रपुरी इलाके के ए-सेक्टर में दुर्गा मंदिर के नजदीक दो संदेही खड़े थे। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से बैग मिला। जिसमें प्लास, दो पाने, एक पेंचकस, एक छोटी सब्बल बरामद हुई। दोनों संदेहियों को थाने में लाकर पूछताछ की गई। आरोपियों की पहचान गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के गौतम नगर निवासी संजू उईके पिता मूंगीलाल उम्र 21 साल और शानू खान पिता अफसर खान उम्र 33 साल निवासी गैस राहत कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा के रूप में हुई। संजू फिलहाल गौतम नगर छोड़कर शानू के घर के नजदीक रहता है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे मंदिर में चोरी करने का प्रयास कर रहे थे।
मंदिरों में नहीं होती सुरक्षा
संजू और शानू ने एक-एक करके पांच मंदिरों में चोरी करना कबूला। आरोपियों ने बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर से उन्होंने 10 घंटे चोरी किए थे। इसके अलावा एमपी नगर शिव मंदिर से एक, अयोध्या नगर मंदिर से एक और निजामुद्दीन कॉलोनी सिद्धार्थ इनकलेव शिव मंदिर से एक घंटो और तांबे का नाग चोरी करना कबूला। आरोपियों ने एक साउंड सिस्टम भी चुराया था। आरोपियों को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मंदिरों में लगे ताले तोड़ने में ज्यादा मशक्कत नहीं करना पड़ती। वहीं सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम नहीं होते।
हुआ था प्रदर्शन
अयोध्या नगर और पिपलानी में हुई मंदिर में चोरी की वारदातों के बाद जमकर प्रदर्शन हुआ था। इस वारदात के बाद दोनों संदेहियों के फुटेज भी पुलिस को मिले थे। गिरफ्तार संजू सड़क बनाने वाली कंपनी में मजदूरी करता है। वहीं शानू कबाड़ी का काम करता है। आरोपियों से गोविंदपुरा थाने के मामले में वहां की टीम अलग से पूछताछ कर रही है।