छत्तीसगढ़ में चुनाव से एक सप्ताह पहले नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को बनाया टारगेट

Share

कांकेर में हुए मुठभेड़ में बीएसएफ के चार जवान शहीद, दो जख्मी

रायपुर। प्रदेश में इसी महीने चुनाव है। यहां तीन चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 11 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इससे पहले गुरुवार को नक्सलियों ने बड़ा हमला कर दिया। नक्सलियों ने चुनाव के सुरक्षा इंतजाम में लगे बीएसएफ के जवानों को अपना निशाना बनाया। इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हैं।
जानकारी के अनुसार चुनाव के मद्देनजर राज्य में सुरक्षाबलों की मौजूदगी को बढ़ा दिया गया है। ऐसे में जवान लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि मतदान वाले दिन किसी तरह की दिक्कत ना आए।नक्सली लगातार आम लोगों से वोट ना डालने की अपील करते रहे हैं, ऐसे में राज्य में सुरक्षाबलों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। छत्तीसगढ़ के कांकेर में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। जवानों की एक टीम सर्च ऑपरेशन पर निकली थी, तभी नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई।
दूसरी यूनिट से भेजी गई टुकड़ी

फ़ाइल फोटो
जानकारी के मुताबिक, पखांजूर के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम मौला के जंगलों में नक्सलियों और पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर अतिरिक्त फोर्स को भेजा गया है। इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अब भी जारी है। नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ आज दोपहर 11.45 बजे शुरू हुई थी। नक्सलियों के द्वारा बीएसएफ की 114 बटालियन को निशाना बनाया है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में कई नक्सली भी घायल हुए हैं, इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। जवानों को दूसरी यूनिट से फ़ोर्स डिप्लॉय करके सपोर्ट किया जा रहा है।
आम नागरिक भी टारगेट पर
आपको बता दें कि हाल ही में नक्सलियों ने कई हमले किए हैं, जिसमें आम नागरिक और जवान दोनों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले होली के अवसर पर नक्सलियों ने बीजापुर में आम नागरिकों को निशाना बनाया था। तब नक्सलियों ने एक IED ब्लास्ट कर वाहन को उड़ा दिया था, जिसमें करीब 9 लोग घायल हुए थे। वहीं, 18 मार्च को दंतेवाड़ा में भी नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर जवानों को निशाना बनाया था। तब हमले में एक जवान शहीद हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Korba : आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग समेत तीन लोगों की मौत
Don`t copy text!