Bhopal Fraud News: भेल से लोड माल रास्ते से गायब 

Share

Bhopal Fraud News: ट्रांसपोर्टर ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर, हिमाचल प्रदेश पहुंचाना था माल

Bhopal Fraud News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भेल से हिमाचल प्रदेश के लिए भेजा गया माल रास्ते में गायब हो गया। माल की कुल कीमत अभी सामने नहीं आई है। घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर गबन का प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें आरोपी ट्रक ड्रायवर, क्लीनर, ब्रोकर के अलावा ट्रक मालिक को भी बनाया गया है।

ऐसे कर रही थी पुलिस जांच

गोविंदपुरा (Govindpura) थाना पुलिस के अनुसार ट्रक 12 फरवरी, 2024 की शाम पांच बजे निकला था। थाने में शिकायत उमेश वासनिक (Umesh Wasnik) ने दर्ज कराई है। वे ट्रांसपोर्ट कंपनी में मैनेजर और कटारा हिल्स स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहते हैं। ट्रक मालिक राजू चौहान (Raju Chauhan) है जो कि नरेला शंकरी में रहते हैं। ट्रकों में वॉयर और केबल लोड हुए थे। यह माल हिमाचल प्रदेश के रामपुर जिले में पहुंचाना था। ट्रक में ड्रायवर रवि और कंडक्टर रोहन थे। दोनों भोपाल में ही रहते हैं। ट्रांसपोर्ट मैनेजर उमेश वासनिक  ने राजू चौहान से ट्रक नहीं पहुंचने पर बातचीत भी की थी। लेकिन, वह सही से जवाब नहीं दे रहा था। जिस कारण उन्होंने जालम से संपर्क किया। उसने ही ट्रक उपलब्ध कराने में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर की मदद की थी। जब ट्रक नहीं पहुंचा तो 20 जनवरी, 2024 को थाने में शिकायत की गई थी। जिसकी जांच के बाद पुलिस ने 20 मार्च रात लगभग पौने बारह बजे 239/24 धारा 406 (गबन का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फिलहाल ट्रक मालिक, ड्रायवर और क्लीनर को आरोपी बनाया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   स्कॉलरशिप घोटाला : डीजी ने लिया एक्शन तो आठ साल बाद दर्ज हुई एफआईआर
Don`t copy text!