Job Fraud : यदि सरकारी वेबसाइट समझकर नौकरी के लिए अप्लाई किया है तो इसे पढ़ लें

Share
Job Fraud
नौजवानों को मोटी तनख्वाह का सपना दिखाकर माल कमाने वाले बंटी और बबली

मानव संसाधन विकास मंत्रालय से संबंद्ध बताकर नकली वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी करने वाले बंटी और बबली को सायबर सेल ने दबोचा

भोपाल। यदि आपने सरकारी वेबसाइट समझकर जॉब (Job Fraud) के लिए अप्लाई किया है तो यह समाचार आपसे जुड़ा हो सकता है। दरअसल, भोपाल—इंदौर सायबर सेल की टीम ने मिलकर एक बंटी और बबली गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। यह दंपत्ति नकली वेबसाइट बनाकर नौजवानों से धोखाधड़ी कर रहा था।

यह जानकारी देते हुए स्पेशल डीजी सायबर सेल पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि इंदौर में रहने वाले हर्षल भारद्वाज से आरोपियों ने करीब 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसी तरह भोपाल में रहने वाले सैयद अखलाक से करीब डेढ़ लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी जॉब के लिए अप्लाई (Job Fraud) करने वालों से अलग—अलग बहाने बनाकर फीस के रूप में पैसा लेता था। जांच कर रही इंदौर और भोपाल की टीम को कोई लिंक नहीं मिल रहा था।

आरोपियों की वेबसाइट फर्जी (Fake Website) पते पर चल रही थी। खाते फर्जी पते पर खुले हुए थे। लेकिन, काफी मशक्कत के बाद एक तकनीकी सूचना मिली कि आरोपी मुंबई में रहते है। जिसके बाद टीम बनाकर वहां भेजा गया।

Job Fraud
मीडिया को गिरोह की गतिविधियां बताते हुए स्पेशल डीजी सायबर पुरूषोत्तम शर्मा

शर्मा ने बताया कि आरोपी सोहेल अहमद पिता स्वर्गीय अफजल अहमद निवासी मुंबई और उसकी पत्नी जाहिरा रफीक को मुंबई से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मूलत: लखनउ के रहने वाले है। आरोपी इसी तरह से गांधी नगर, आंध्रप्रदेश के सायबराबाद में भी युवाओं से ऐसे ही (Job Fraud) धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके है। शर्मा ने कहा कि आरोपियों के मोबाइल कॉल के अलावा बैंक खातों की जानकारी अभी मिलना बाकी है। जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि आरोपियों ने कितने युवाओं को अब तक झांसा दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Stocking: कोचिंग के दोस्त ने किया यह गंदा काम 

शर्मा के मुताबिक आरोपियों ने वेबसाइट को ऐसे डिजाइन किया था जिससे वह बिल्कुल असली लगती थी। झांसा देने के लिए आरोपी अखबारों में विज्ञापन भी देते थे। जिसके बाद अप्लाई करने वालों से पैसा ऐंठने का काम करते थे।

Don`t copy text!