चार लाख रुपये की ब्राउन शुगर जब्त

Share
तीन राज्यों में फैला था नेटवर्क, तीन आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार लाख रुपए की ब्राउन शुगर जब्त हुई है। आरोपियों का तीन राज्यों में नेटवर्क फैला हुआ था। पुलिस के मुताबिक, यह ब्राउन शुगर यात्री के सहारे इंदौर, देवास, उज्‍जैन, धार, खंडवा और रतलाम में खपाई जा रही थी। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लोकसभा चुनाव के दौरान चैकिंग के दौरान पकड़ाया। इंदौर क्राईम ब्रांच को सूचना मिल रही थी कि राजस्‍थान निवासी एक अंतर्राज्‍यीय गिरोह अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने के लिए इंदौर क्षेत्र में आता-जाता रहता है। सूचना पर एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र ने गिरोह को दबोचने पर क्राइम ब्रांच को लगाया। जाल बिछाकर डिलेवरी देने आए तस्‍कर को इंदौर के सराफा थाना क्षेत्र में दबोचा गया। तस्‍कर भेरूलाल निवासी ग्राम चाचुर्नी जिला झालावाड़ राजस्‍थान को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्‍जे से लगभग एक लाख 30 हजार रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर जब्त हुई।

यह भी पढ़े: 67 हजार अरब रुपए के काले कारोबार का केंद्र बन रहा भारत

अरबाज मास्टर माइंड
भेरूलाल की निशानदेही पर उसके दो अन्‍य साथी अरबाज और शोएब को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों के कब्‍जे से क्रमश: डेढ़ लाख रूपये व एक लाख 30 हजार रूपये कीमत की अवैध ब्राउन शुगर पुलिस ने बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ स्‍वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामलें को विवेचना में लिया गया है। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी अरबाज ब्राउन शुगर तस्‍करी नेटवर्क का सरगना है। उसकी पारिवारिक पृष्‍ठभूमि आपराधिक प्रवृत्ति की है। ब्राउन शुगर तस्‍करी के प्रकरण में ही उसके पिता जेल में निरूद्ध है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने मध्यप्रदेश के अलावा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में फैले नेटवर्क की जानकारी दी है। जिसके बाद यह ब्योरा दोनों पड़ोसी राज्यों के अफसरों से साझा किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   MP Honey Trap Case: ब्यूरोक्रेट के बयान दर्ज करने एसआईटी जारी करेगी नोटिस
Don`t copy text!