विधायक को जूता मारने वाले सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट कटा

Share

भरी सभा में विधायक को मारे थे 4 सेकंड में 7 जूते

भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी

दिल्ली। प्रदेश की संत कबीर नगर संसदीय सीट से सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काट दिया गया है। जूताकांड से चर्चा में आए शरद त्रिपाठी को सजा दिए जाने की मांग लंबे समय से उठ रही थी। लिहाजा भारतीय जनता पार्टी के आलाकमान ने उनकी टिकट काटकर सजा दे दी है। उनकी जगह पर प्रवीण निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है। हाल ही में प्रवीण निषाद भाजपा में शामिल हुए थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव जीता था। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरखपुर सीट खाली हुई थी। उपचुनाव में भाजपा ने ये सीट खो दी थी। अब प्रवीण निषाद संत कबीर नगर से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए है।

गोरखपुर से लड़ेंगे रवि किशन

फिल्म एक्टर और भाजपा प्रत्याशी रवि किशन

योगी की सीट गोरखपुर से फिल्म स्टार रवि किशन को टिकट दिया गया है। बीजेपी की ओर जारी की गई इक्कीसवीं लिस्ट में प्रतापगढ़ से संगमलाल गुप्ता को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वर्ष 2014 में प्रतापगढ़ लोकसभा सीट अपना दल से कुंवर हरिवंश सिंह ने अपने नाम की थी। अपना दल-बीजेपी के बीच गठबंधन होने के चलते यह सीट एनडीए के खाते में गई थी। उधर, बीजेपी ने संतकबीरनगर लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद शरद त्रिपाठी का टिकट काटा तो उनके पिता और यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष रहे रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से कैंडिडेट बना दिया है।

ये थी घटना

बीते मार्च महीने में एक बैठक में संतकबीरनगर से बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी हिस्सा ले रहे थे। इस बैठक में इलाके के बीजेपी विधायक राकेश बघेल समेत संत कबीरनगर के जिलाधिकारी और योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद थे। भरी सभी में दोनों नेताओं के बीच किसी बात को बहस शुरू हुई और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। मीटिंग का जो वीडियो सामने आया था, उसमें सांसद शरद त्रिपाठी अपने पैर से जूता निकालकर विधायक राकेश बघेल को मारते हुए नजर आ रहे थे। जूते से मार खाते हुए विधायक राकेश बघेल ने भी सांसद शरद त्रिपाठी को तमाचे जड़े थे. पुलिस को दोनों नेताओं के बीच मामला सुलझाना पड़ा था. इसके बाद विधायक ने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था।

यह भी पढ़ें:   मध्यप्रदेश में भाजपा नेताओं को कोरोना ने जकड़ा

 

Don`t copy text!