चुनाव से पहले ही रिलीज होगी पीएम मोदी पर फिल्म

Share

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, 5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

 

दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म 5 अप्रैल को ही रिलीज होगी। दिल्ली हाईकोर्ट ने रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले रिलीज हो रही फिल्म पर रोक लगाने के लिए दिल्ली, बॉम्बे और इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई है। याचिकाकर्ताओं की दलील है कि चुनाव से पहले भाजपा के राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पीएम मोदी पर बनी फिल्म रिलीज की जा रही है। ऐसा करना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। फिलहाल सबसे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर फैसला सुना दिया है और स्टे लगाने से इनकार कर दिया है।

 

फिल्म ने बढ़ाया राजनीतिक पारा

 

पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म का विरोध तमाम विपक्षी दल कर रहे है। कांग्रेस और सीपीएम खुलकर इस फिल्म के विरोध में आ गए है। दोनों दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसके बाद आयोग ने फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी कर दिया था। मुख्य चुनाव अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक निर्माताओं ने जवाब दे दिया है। लेकिन भाजपा को जारी किए गए नोटिस का जवाब आना बाकि है।

 

विवादों में घिरी फिल्म

 

फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से विवादों का सिलसिला शुरु हो गया है। एक तरफ राजनीतिक दल है तो दूसरी तरफ मशहूर गीतकार जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आजमी ने भी इस पर सवाल उठाए थे। दरअसल फिल्म निर्माता ने जावेद अख्तर का नाम ट्रेलर के क्रेडिट में अन्य गीतकारों के साथ दिया था। जिस पर जावेद अख्तर और शबाना आजमी ने ट्विटर पर आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि फिल्म के एक प्रोड्यूसर संदीप एस सिंह का कहना है कि दो पुरानी फिल्मों के गाने इस्तेमाल किए गए है। जिन्हें जावेद साहब ने लिखा था लिहाजा उन्हें क्रेडिट दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता उमंग कुमार ने डायरेक्टर की है। इस फिल्म में अभिनेता विवेक ओबेरॉय पीएम मोदी का रोल निभा रहे है।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: कोर्ट की आड़ में भाजपा राजनीति कर रही
Don`t copy text!