Bhopal Sex Racket:7 महिला और 5 पुरूष गिरफ्तार, चौबीस घंटे में दूसरे गिरोह का पर्दाफाश

Share

निशातपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई, शहर में एक सप्ताह के भीतर तीसरा रैकेट पकड़ाया

Bhopal Sex Racket
थाने में गिरफ्तार आरोपी जिन्हें सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में दबोचा गया

भोपाल। मध्यप्रदेश में सक्रिय श्वेता जैन हनी ट्रैप रैकेट (MP Honey Trap Case) का खुलासा होने के बाद सेक्स रैकेट के अड्डों पर पुलिस की दबिश जारी है। भोपाल पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर में दूसरे रैकेट का खुलासा किया है। एक सप्ताह में पुलिस तीन (Bhopal Sex Racket) रैकेट को बेनकाब कर चुकी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने 7 महिलाओं और 5 पुरूषों को गिरफ्तार किया है। इनको गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बकायदा जाल बिछाया था। पुलिस का दावा है कि आरोपियों को निशातपुरा थाना क्षेत्र के मुनमुन शादी हॉल के नजदीक राजवंश कॉलोनी पारदी डेरा से हिरासत में लिया गया था। यह मकान किराए पर लिया गया था। छापे से पहले पुलिस ने बकायदा एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा गया था।

पार्टिशन में घुमते रही पुलिस
छापे में एक कमरे में तीन महिला और एक पुरूष बैठे मिले। यह सेक्स करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जहां यह लोग बैठे थे वहां नजदीक ही पार्टिशन करके एक कमरा बनाया गया था। जिसमें एक लड़की और एक पुरुष आपत्तिजनक (Bhopal Sex Racket) हालत में मिले। तीसरे पार्टिशन में एक महिला के साथ पुरूष आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया। एक अन्य कमरे के दो भागों मे पर्दो से पार्टिशन किया गया था। जिसके एक पार्टिशन में महिला—पुरूष आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। दूसरे पार्टिशन में एक अन्य महिला पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को तलाशी लेने पर 13 मोबाईल फोन, नगदी 4500 रुपये मिले।

यह भी पढ़ें:   ई-टेंडर घोटाला : ओस्मो कंपनी के कार्यक्रम में भाजपा सांसद प्रत्याशी वीडी शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल

यह आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में लालघाटी के पंचवटी निवासी योगेश हासवानी पिता नरेश हा​सवानी उम्र 21 साल, सतना के सिविल लाइन स्थित प्रियदर्शिनी नगर निवासी अमरदीप मिश्रा पिता श्रवण कुमार मिश्रा, चौकी इमामबाड़ा पीरगेट निवासी मोहम्मद दानिश पिता मो. हनीफ उम्र 38 साल, गुनगा थाना के ग्राम मोमनपुर निवासी हेमंत जाट पिता कमल सिंह जाट उम्र 38 साल और शाहजहांनाबाद निवासी जितेन्द्र कीर पिता लालाराम कीर उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम (Bhopal Sex Racket) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Don`t copy text!