लोक सभा चुनाव को देखते हुए शहर के थानों में कैम्प लगाकर बाउंड ओवर की पुलिस कर रही कार्रवाई
भोपाल। प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने हैं। इस चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दावे किए जा रहे है। जिसके प्रयास में पुलिस कथित शरारती तत्वों को चिन्हित करके उन्हें बाउंड ओवर की कार्रवाई कर रही है। आलम यह है कि इसके लिए कई थानों में कैम्प लगाए जा रहे हैं। पर पुलिस की इस कार्रवाई को हनुमानगंज थाने में गिरफ्तार एक व्यक्ति की बूढ़ी मां ने प्रश्न चिन्ह लगाए हैं। हालांकि उसके दावों की हम पुष्टि नहीं करते। लेकिन, पुलिस के दावे के साथ उसका भी पक्ष रख रहे हैं। उसके बेटे को कट्टा लेकर घुमने की जुर्म में पकड़ा है। हालांकि तहकीकात में मालूम हुआ कि पुलिस ने लंबे अरसे से उसकी सुध ही नहीं ली।
जानकारी के अनुसार भोपाल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चला रखा है। इसके तहत ऐसे लोग जो चुनाव में बाधा डाल सकते हैं या लंबे अरसे से मामलों में फरार चल रहा है। उनकी धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई के दौरान हनुमानगंज पुलिस ने 20 मार्च को मीडिया के सामने एक आरोपी को पेश किया। पुलिस का दावा था कि आरोपी का नाम नवाब पिता मुन्ने खां काजीकैम्प निवास को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का दावा है कि उसके कब्जे से एक कट्टा भी बरामद हुआ। नवाब 2012 में दर्ज चोरी के एक मामले में फरार चल रहा था। जिसका एक वारंट भी जारी था। इसके अलावा दो अन्य वारंट भी लंबित थे।
सच का पुलिस ने नहीं किया सामना
नवाब के खिलाफ तीन वारंट थे। जिसमें से एक मामला कोहेफिजा थाने का था। यहां उसके खिलाफ लूट का मामला दर्ज था। लेकिन, पुलिस ने उसकी कभी सुध ही नहीं ली। इसी मामले में नवाब के दूसरे साथियों को सजा मिल चुकी है। जबकि उसका मामला शुरू भी नहीं किया जा सका। नवाब के खिलाफ कोहेफिजा और शाहजहांनाबाद थाने में 2016 में लूट के चार मामले दर्ज हुए थे। इसके अलावा हनुमानगंज और जीआरपी थाने में वह चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। जीआरपी थाने में उसके खिलाफ हत्या का एक मामला भी विचाराधीन है। नवाब का एक भाई भी है जो ऑटो चलाता है। परिवार इसी दहशत में रहता है कि कहीं दूसरे सदस्यों को झूठे मामलों में पुलिस न फंसा दे इसलिए वह खुलकर विरोध नहीं करता है।
पुलिस के कैम्प
पुलिस की तरफ से गोविंदपुरा और स्टेशन बजरिया थाने में कैम्प लगाया गया। यहां इन दोनों थानों के अलावा जीआरपी भोपाल, पिपलानी, अवधपुरी और अयोध्या नगर से जुड़े मामले पेश किए गए। यहां बाउंड ओवर की कार्रवाई करते हुए 122 व्यक्तियों से फॉर्म भराए गए। इसी तरह आदतन बदमाशों के खिलाफ 45 लोगों को नोटिस दिया गया। नम्बर की इस आपाधापी में हर थाना अपने स्तर पर टारगेट पूरा करने में जुटा है। नतीजा यह है कि नवाब जैसे युवकों की बूढ़ी मां थानों के चक्कर काटने के लिए मजबूर है।