बुकिंग कराकर सीमेंट बेचने वाला गिरोह दबोचा

Share

लोडिंग मेटाडोर में लिखे लक्ष्य नाम की तलाश करते मिली सफलता, दो आरोपी गिरफ्तार मुख्य आरोपी फरार

भोपाल। मिसरोद इलाके में एक सीमेंट कारोबारी से सौ बोरी सीमेंट लेकर बगैर भुगतान किए गायब हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी जालसाज है, जबकि दूसरा सीमेंट खरीदने वाला बताया गया है। इस मामले में शामिल रहा मुख्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार इंद्रानगर वार्ड-11 मंडीदीप निवासी सज्जन सिंह पाल (42) सीमेंट कारोबारी हैं। उनकी मंडीदीप में श्रीराम ट्रेडर्स के नाम से दुकान है। इसके अलावा बंगरसिया समेत तीन अन्य स्थानों पर भी दुकानें हैं। सज्जन सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे वह अपनी दुकान पर थे, तभी उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम एसएल तिवारी बताते हुए सौ बोरी सीमेंट खरीदने की बात कही। उसने बताया कि ग्यारह मील के पास माल उतारने के बाद रुपयों का भुगतान कर दिया जाएगा। व्यवसायी ने उस पर भरोसा करते हुए मेटाडोर से सौ बोरी सीमेंट ग्यारह मील पर पहुंचा दी। साथ में सीमेंट का 35 हजार का बिल अपने ड्राइवर पप्पू को दिया था।

दूसरे को बेचता था माल

ग्यारह मील पर उक्त व्यक्ति ने 60 बोरी सीमेंट अपनी मेटाडोर में लोड करा ली, जबकि 40 बोरियां नीचे उतरवा कर रख लीं। सीमेंट उतरने के बाद एक बार फिर उसने व्यवसायी की फोन किया और बिल का भुगतान दुकान पर आकर करने की बात कही। इसके बाद उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। व्यवसायी ने इस मामले की रिपोर्ट मिसरोद पुलिस से थी। पुलिस ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
मेटाडोर से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
व्यवसायी ने पुलिस को बताया था कि जिस मेटाडोर में सीमेंट लाद कर ले जाया गया है, उसकी बॉडी लाल व नीले रंग की थी। मेटाडोर पर अंग्रेजी में लक्ष्य लिखा हुआ था। पुलिस ने उक्त मेटाडोर को तलाश कर उसके चालक से पूछताछ की। इस पर चालक ने बताया कि उसने उक्त सीमेंट की बोरियों को बैरागढ़ निवासी प्रदीप कुमार प्रियानी के घर पर उतारा था। पुलिस ने प्रदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सीमेंट सोनू उर्फ शैलेंद्र मीणा निवासी गांधी नगर के द्वारा बेचना बताया। पुलिस ने शैलेंद्र को भी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि अपने एक साथी भूपेंद्र ठाकुर के साथ मिलकर व्यवसायी के चूना लगाया था। वह पहले भी इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। पुलिस फरार आरोपी भूपेंद्र की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सांप काटने से महिला की मौत 
Don`t copy text!