पत्नी की शिकायत के बाद हुई विभागीय जांच में साबित हुआ फर्जीवाड़ा, विभागीय आवेदन पर जालसाजी का मामला दर्ज
भोपाल। पति की प्रेमिका से परेशान एक महिला अलग क्या रहने लगी उसके पति ने अपने सरकारी रिकॉर्ड से उसे मिटाने का षड्यंत्र रच डाला। हालांकि यह ज्यादा दिन छुप नहीं सका। मामला भोपाल के राजधानी परियोजना प्रशासन का हैै। जिसमें नौकरी करने वाले एक कर्मचारी ने वीआरएस लेने के बाद पेंशन के कागजातों में अपनी पत्नी के स्थान पर दूसरी महिला का फोटो लगा दिया। पत्नी को जब इसका पता चला तो उसने कार्यालय के अधिकारियों को शिकायत कर दी। शिकायत सही पाए जाने के बाद कार्यपालन यंत्री ने कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रयास करने का मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हबीबगंज पुलिस के मुताबिक कोलार रोड निवासी मनोज बैनर्जी राजधानी परियोजना प्रशासन के बिट्टन मार्केट स्थित कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर थे। करीब दो साल पहले बीमारी के चलते उन्होंने वीआरएस ले लिया था। वह कई साल पहले अपनी पत्नी नंदिता बैनर्जी से अलग हो चुके हैं। फिलहाल दूसरी महिला के साथ रहते हैं, जो उनकी देखरेख करती है, जबकि पत्नी नंदिता उनसे अलग बागसेवनिया इलाके में रहती हैं। पिछले दिनों पत्नी नंदिता को पता चला कि मनोज ने पेंशन के लिए जो दस्तावेज अपने कार्यालय में जमा किए हैं, उनमें उनका नाम तो है, लेकिन फोटो उस महिला का लगा है, जिसके साथ वे वर्तमान में रह रहे हैं। नंदिता ने कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले की शिकायत करते हुए कहा कि आगे चलकर उनके नाम और दूसरी महिला के फोटो को लेकर विवाद की स्थिति बनेगी। अधिकारियों ने जब सारे दस्तावेजों की छानबीन की तो नंदिता बैनर्जी की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद विभाग के कार्यपालन यंत्री नीरज पांडे ने इसकी शिकायत हबीबगंज पुलिस से की। पुलिस ने फोटो में हेरफेर करने के मामले में कर्मचारी मनोज बैनर्जी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया।