संविदा शिक्षक ने अपने इस काम के लिए बनाई फर्जी आईडी

Share

जांच के बाद सायबर सेल पुलिस ने किया गिरफ्तार, बहन की ननद को कर रहा था बदनाम

भोपाल। सायबर सेल ने एक संविदा शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी एक इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा कारनामा किया जो उसे आईटी रेग्यूलेशन का आरोपी बना दिया। उसके खिलाफ शिकायत उसकी ही रिश्तेदार ने पुलिस से की थी।
यह जानकारी देते हुए टीआई सायबर सेल लोकपाल भदौरिया ने बताया कि भोपाल निवासी एक युवती ने सायबर सेल में शिकायत की थी। मामला फेसबुक आईडी से जुड़ा था। जिसकी जांच में महेश पटेल पिता सरजू पटेल उम्र 28 साल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सागर के खुरई में संविदा शिक्षक है। आरोपी शादीशुदा है इसके बावजूद वह अपनी एक रिश्तेदार को मन ही मन में चाहता था। उसकी नीयत से बेखबर युवती ने उसके साथ कई तस्वीरें भी खिचाईं। लेकिन, जब उसकी मंशा मालूम हुई तो वह उससे दूर हो गई। यही बात उसको नागवारा गुजरी। उसने अपने एकतरफा प्रेम में असफल होने पर उसे बदनाम करने की साजिश बनाई। उसने युवती की प्रोफाइल से फोटो निकालकर उसको बदनाम करने की नीयत से फेसबुक प्रोफाइल पर अपलोड कर दिया। यह करने के लिए उसने फर्जी आईडी का इस्तेमाल करके फेसबुक आईडी बनाई थी। आरोपी को मामला जमानती होने के चलते रिहा कर दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cheating News: आप्टिकल फायबर कंपनी के कर्मचारी से तीन लाख रूपए की ठगी
Don`t copy text!