तीन दिन में लूट के दो मामले, दोनों ही मामलों में धारा मनमर्जी की लगाई
भोपाल। लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर शहर में चप्पे-चप्पे पर तैनाती का दावा किया जा रहा है। इसके बावजूद तीन दिन के भीतर लूट की दो बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी है। लेकिन, इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने धारा अपनी मनमर्जी से ठोक दी है। इससे यह साफ होता है कि पुलिस जो कहानी गढ़ेगी वही अदालत में पढ़ी जाएगी।
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद इलाके में दंपति को दो बदमाशों ने लूट लिया। यह घटना रविवार-सोमवार दरमियानी रात पौने तीन बजे सुल्तानिया अस्पताल जा रहे परिवार के साथ हुई थी। वल्लभ भवन निवासी राजकुमार मार्केटिंग का काम करता है। उसकी साली सुल्तानिया अस्पताल में भर्ती है। उसके ही इलाज के लिए वह 15 हजार रूपए लेकर घर से निकला था। उसके साथ पत्नी निशा भी थी। वापस आते वक्त घटना को अंजाम दिया गया। लूटी गई रकम निशा के पर्स में थी जो बैग में लटका रखा हुआ था। घटना की सूचना डायल-100 को भी दी गई। पुलिस का दावा है कि घटना चोरी की है लेकिन राजकुमार के मुताबिक वारदात का तरीका लूट जैसा था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जल्द मामले का पर्दाफाश करने का दावा कर रही है। हालांकि उसके पास कोई ठोस सुराग नहीं है। जहां लूट की वारदात हुई वह संवेदनशील इलाके में आता है। बावजूद इसके बदमाशों के हौसले पुलिस की चुस्ती की कलई खोलते हैं।
नहीं सुलझा अब्दुल रहमान का मामला
इससे पहले कोतवाली इलाके में अब्दुल रहमान के साथ लूट की वारदात हुई थी। बदमाश रहमान का टिफिन छीनना चाह रहे थे। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया है। उसे लुटेरों ने तीन गोलियां मारी थी। अब्दुल रहमान अग्रवाल ज्वैलर्स जिसके मालिक जगमोहन अग्रवाल है उसके यहां नौकरी करता है। पुलिस इस मामले में अब तक कोई खुलासा नहीं कर सकी है।
थाने से ले उड़ी मोपेड़
पुलिस को मुंह चिढ़ाती यही दो घटनाएं नहीं है। एक ओर मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है। यहां से मां-बेटी पुलिस थाने में जब्त स्कूटी चोरी कर ले गई है। स्कूटी नहीं मिलने पर थाने के सीसीटीवी फुटेज से इस लापरवाही का पता चला। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी नेहा कुशवाहा और उसकी मां गायत्री है जो कि बरखेड़ी की रहने वाली है। दोनों मां-बेटी अपनी स्कूटी को तलाशते हुए थाने पहुंची थी। स्कूटी को पुलिस ने आपराधिक मामले में जब्त किया था।