BRTS Corridor के बस स्टॉप पर चली Porn Movie

Share

बीसीएलएल प्रबंधन सायबर सेल फिर बागसेवनिया थाने पहुंचा, हैकर ने सिस्टम को हैक करके किया कारनामा

BRTS Porn Movie
पोर्न मूवी का वीडियो जो चल रहा था

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral) में गुरुवार को जमकर वायरल हुआ। यह वीडियो बागसेवनिया थाना क्षेत्र के विद्या नगर स्थित बस स्टॉप पर युवाओं ने बनाया था। इसमें पौर्न मूवी (Porn Movie) चल रही थी। मामला जब मीडिया के पास पहुंचा तो बीआरटीएस (BRTS) चलाने वाला बीसीएलएल (BCLL) प्रबंधन पुलिस के पास आवेदन लेकर पहुंचा।

जानकारी के अनुसार राजधानी में भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL)  कंपनी बस रैपिड ट्रांजिंट सिस्टम (BRTS) चलाती है। इस कॉरिडोर में स्टैंडर्ड और ट्रंक रूट की बसें चलती हैं। इन बसों के स्टापेज अलग से बनाए गए हैं। इसमें कार्ड होने पर ही यात्रियों को प्रवेश ​दिया जाता है। संचालन करने वाली कंपनी के कर्मचारी भी बस स्टॉप पर तैनात होते हैं। इस कॉरिडोर को लेकर कांग्रेस सरकार हटाने की बात कह चुकी है। इन सबके बीच गुरुवार को एक 30 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। यह वीडियो बागसेवनिया थाना क्षेत्र के विद्यया नगर बस स्टॉप का है। यह बात वीडियो बना रहे युवा भी बता रहे हैं। इस वीडियो के दौरान बीआरटीएस के टिकट स्वैप मशीन जो बिलकुल एटीएम जैसा होता है उसमें पोर्न मूवी (Porn Movie) चल रही थी। इस मूवी के भी शॉट को वीडियो में कैप्चर किया गया। यह वीडियो मीडिया के व्हाट्स ग्रुप में पहुंचा तो मामले ने तूल पकड़ लिया।

आनन—फानन में बीसीएलएल प्रबंधन सायबर सेल थाने पहुंचा। इसके बाद वह बागसेवनिया थाने भी गया। थाने ने इस बात की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि प्रबंधन आवेदन लेने गया है। उनसे पैन ड्राइव में डाटा भी मांगा गया है। बीसीएलएल प्रबंधन का कहना है कि उनके सर्वर को हैक करके हैकर ने यह शरारत की है। इसका पता लगाने का काम किया जा रहा था। इसी बीच यह वीडियो वायरल हो गया। हालांकि सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद प्रबंधन थाने पहुंचा था। इससे पहले उसको इस बात की सुध नहीं थी। जबकि उस बस स्टॉप पर कई महिलाएं भी पहुंची थी जो वह फिल्म देखकर लौट गई।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: एक साल तक सिर्फ एफआईआर का इंतजार

इधर, पुलिस का कहना है कि फिल्म को उन्होंने भी देखा है। फिल्म काफी पुरानी है। पुलिस ने संभावना जताई है कि वीडियो गर्मी के महीने का है। दरअसल, फिल्म में तीखी धूप दिखाई दे रही है। इसलिए पुलिस ने संभावना जताई है कि वीडियो काफी पुराना है।

Don`t copy text!