महिला एसपी से डरकर भागा कुख्यात नेता

Share

भारी मात्रा में गोले-बारूद के अलावा हथियार मिले, चुनाव में थी दहशत फैलाने की योजना

बड़वानी। प्रदेश के बड़वानी जिले की महिला एसपी से डरकर एक कुख्यात नेता भाग गया। महिला एसपी ने नेता के घर की पूरी सर्चिंग कराई। जिसके बाद वहां से भारी मात्रा में गोला-बारूद, हथियारों के अलावा जिंदा कारतूस मिले। भाजपा नेता फिलहाल फरार है जिसके खिलाफ एसपी ने राष्टीय सुरक्षा काननू के तहत कार्रवाई करने का मन बना लिया है।
कौन है महिला एसपी
यह महिला एसपी बड़वानी जिले की यांगचेन डोलकर भूटिया हैं। भूटिया 2013 बैच की हैं और मेघालय कैडर है। उन्होंने अपना कैडर अनुमति लेकर बदलवाया है। भूटिया मूलतः सिक्किम के गंगटोक शहर की रहने वाली है। भूटिया के अलावा अपराजिता राय भी सिक्किम राज्य की पहली महिला पुलिस अधिकारी बनी थी। जिसके बाद भूटिया का नम्बर आता है। यांगचेन डोलकर भूटिया ने अपना कैडर 2016 में बदलवाया था। भूटिया ने अपने ही बैच के आईपीएस अफसर सूरज कुमार वर्मा से प्रेम विवाह किया है। केन्द्र सरकार ने आईपीएस कैडर की नियमावली 1954 के तहत इस शादी को आधार बनाकर तबादले को मंजूरी दी थी। इसके बाद उनकी देवास में पोस्टिंग हुई थी।
क्या मिला


बड़वानी पुलिस ने सेंधवा इलाके में संजय पिता विष्णु प्रसाद यादव के घर दबिश दी थी। यहां से पुलिस को 9 एमएम की 10 पिस्टल, जिसमें 32 बोर की दो पिस्टल और 7 पाइंट 62 एमएम की दो पिस्टल बरामद हुए हैं। इसके अलावा 17 हथगोले और 111 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इससे पहले पुलिस को तीन पिस्टल और 116 जिंदा कारतूस पहले ही मिल चुके थे। इसके अलावा 17 हथगोले भी मिले थे। एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीजीपी वीके सिंह के आदेश पर की गई है।
कौन है कुख्यात नेता
पुलिस ने जिस मकान पर धावा बोला वह संजय यादव का है। वह भाजपा नेता भी है। संजय बड़वानी में नपाध्यक्ष बसंती यादव का बेटा भी है। एसपी ने बताया कि संजय अपने साथी गोपाल जोशी के साथ मिलकर गिरोह चलाता है। यह गिरोह अवैध वसूली, फिरौती समेत अन्य अपराधों में लिप्त है। इस गिरोह पर हत्या जैसे संगीन मामले भी दर्ज है। संजय यादव के खिलाफ 47 तो गोपाल जोशी के खिलाफ 30 से अधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस संजय के भाई जीतू के मामले भी तलाश रही है। फिलहाल सभी फरार हो गए है। इधर, बड़वानी जिले के भाजपा अध्यक्ष ओम खंडेलवाल का कहना है कि संगठन स्तर पर रिपोर्ट मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: मंत्री से सिफारिश में नपे एएसआई
Don`t copy text!