Bhopal News: पेट्रोलिंग कर रही पुलिस पार्टी की सक्रियता से भागे तीन बदमाश
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बागसेवनिया इलाके से मिल रही है। यहां बीओआई के एक एटीएम (BOI ATM) को काटने की कोशिश की गई। बदमाश अपनी नीयत में कामयाब होते उससे पहले पुलिस आ गई। पुलिस पार्टी को शंका हुई तो उसने शटर उठाकर देख लिया। जिसके बाद पूरा मामला सामने आ गया।
गश्त के दौरान बचाया एटीएम
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 19 अगस्त की दोपहर लगभग सवा दो बजे धारा 427/380/511 (तोड़फोड़, सादा चोरी और अपराध के प्रयास का मामला) दर्ज किया गया है। घटना नारायण नगर स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में हुई है। शिकायत पुरानी बस्ती बागसेवनिया निवासी प्रेम प्रकाश (Prem Prakash) ने दर्ज कराई है। जांच अधिकारी एएसआई सूर्यनाथ यादव (ASI Suryanath Yadav) ने बताया कि गश्त के दौरान शटर खुला दिखा था। कुछ देर बाद वह शटर आधा बंद मिला। शक होने पर भीतर जाकर देखा गया तो एटीएम गर्म दिख रहा था। एटीएम में छेड़छाड़ करते हुए तीन व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में भी दिखाई दिए हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।