Bhopal News: बडे भाई ने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगाई

Share

Bhopal News: भोपाल मेमोरियल अस्पताल में तैनात चि‍कित्सक ने घटना का वीडियो बनाकर दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

Bhopal News
अशोका गार्डन थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। संपत्ति विवाद को लेकर चल रही कलह ने भयावह रुप ले लिया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। यहां बड़े भाई ने पेट्रोल छिड़ककर छोटे भाई के घर में आग लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो पीड़ित ने बनाया है। वह उसने पुलिस को सौंप दिया है।

इसलिए चल रही थी अनबन

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार डॉक्टर सईद अंसारी (Dr Saiyed Ansari) पिता खलील अंसारी उम्र 42 साल भोपाल मेमोरियल अस्पताल (Bhopal Memorial Hospital) में तैनात हैं। वे अशोका गार्डन स्थित अशोका विहार कॉलोनी (Ashoka Vihar Colony) में रहते हैं। इस मकान में डॉक्टर सईद अंसारी के अलावा अन्य किराएदार भी रहते हैं। पुलिस ने बताया कि उनका बड़े भाई अब्दुल कय्यूम अंसारी (Abdul Qayyum Ansari) के साथ विवाद चल रहा है। दरअसल, वे जिस मकान में रहते हैं आरोपी भाई उसे बेचना चाहता है। इसी बात को लेकर वह नाराज चल रहा है। उसने 29 अगस्त की शाम पौने आठ बजे घर में लगे मीटर और खिड़की पर पेट्रोल (Petrol)  डालकर आग लगा दी। यह देखकर उन्होंने वीडियो (Video) भी बनाया। आगजनी के कारण किराएदारों में भी हड़कंप मच गया था। लोगों ने आग बुझाई और फिर डॉक्टर सईद अंसारी ने वीडियो के साथ थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले की जांच एसआई विजय भामरे (SI Vijay Bhamre) कर रहे हैं। पुलिस ने 386/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Loot News: थाने में मिली पहले सलाह फिर बैरंग लौटा दिया
Don`t copy text!