Bhopal News: कारखाना संचालक ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण, कार को हुआ नुकसान
भोपाल। खड़ी कार में पीछे से आई दूसरी तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने दुर्घटना का सामान्य मामला दर्ज कर लिया है। हादसे में किसी तरह के जनहानि के समाचार नहीं है। हालांकि टक्कर से कार को काफी नुकसान पहुंचा है।
इसलिए सड़क किनारे लगाई थी कार
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 11 दिसंबर की शाम लगभग छह बजे हुई थी। हादसा आईटीआई तिराहा से पूर्व हुई थी। यह क्षेत्र यातायात दबाव के चलते काफी खतरनाक भी है। थाने में रिपोर्ट रश्मि भटनागर (Rashmi Bhatnagar) पति स्वर्गीय विद्यानंद भटनागर उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। वे अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू मीनाल रेसीडेंसी (New Minal Residency) में रहती हैं। वे आरआरआई आटो टेक प्रायवेट लिमिटेड कंपनी (RRI Auto Tech Private Limited Company) में डायरेक्टर हैं। रश्मि भटनागर मारुति वेगनआर कार (Car) एमपी—04—सीएस—9779 पर थी। तभी उनके पास फोन आ गया। वे कार रोककर बातचीत कर रही थी।तभी पीछे से आई कार एमपी—04—सीयू—1994 ने आकर टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वहां भीड़ जमा हो गई थी। कार के चालक ने अपना वाहन नहीं रोका। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 597/24 दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण पुलिस ने 11 दिसंबर को दर्ज किया था। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।