रेल मंत्री को किया ट्वीट तो एक्शन में आई पुलिस, चोरी गया माल बरामद

Share

एयर फोर्स के रिटायर्ड डॉक्टर की पत्नी का पुरी एक्सप्रेस की एसी कोच से चोरी गया था माल, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल समेत बारह लाख रूपए का माल बरामद

भोपाल। एडीजी रेल अरूणा मोहन राव ने 25 दिन पहले हुई चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। यह वारदात वलसाड पुरी एक्सप्रेस की एसी कोच में हुई थी। इसमें चोर करीब 15 तौला वजनी सोने के जेवरात और डायमंड के आभूषण ले गया था। यह माल पर्स में था जो एयर फोर्स के रिटायर्ड डॉक्टर की पत्नी का था। इस घटना की रिटायर्ड अफसर ने रेल मंत्री को ट्वीट करके जानकारी दी थी। जिसके बाद पूरा महकमा चोर को पकड़ने में लग गया। चोर को पटना से हिरासत में लिया गया।

पति-पत्नी थे अलग-अलग कोच में
भुवनेश्वर निवासी डॉक्टर दीपक रोपरे ने बताया कि वे एयर फोर्स में थे। रिटायर के बाद भुवनेश्वर सैटल होना था। परिवार चाहता था कि वहां घर में रहकर प्रैक्टिस की जाए। घर का सामान ज्यादा था। इसलिए फ्लाइट की बजाय रेल से सफर करने का सोचा गया। बड़ौदा से बलसाड पुरी एक्सप्रेस में 14 मार्च की रात सवार हुए। दीपक और उनकी पत्नी तनुजा को यात्रा करना थी। लेकिन, दोनों कोे अलग-अलग कोच में सीट मिली थी। रात होने की वजह से सीट लेने के लिए किसी को परेशान नहीं किया।

उज्जैन से पहले वारदात
गिरफ्तार आरोपी राजू मिस्त्री पिता स्वर्गीय प्रयाग मिस्त्री उम्र 54 साल निवासी भागवत नगर थाना अदमकुंआ पटना है। वह उज्जैन में महाकाल दर्शन करने आया था। इसी दौरान वापस पटना जाते वक्त उसने वारदात को अंजाम दिया। उसने पूछताछ में बताया है कि वह आर्थिंक तंगी से जूझ रहा था। इसलिए पर्स चोरी कर लिया। पर्स से माल निकालकर उसे फेंक दिया। इसमें वह एक मोबाइल अपने साथ ले गया। जिसकी मदद से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले के सामने कार ने मारी टक्कर

इटारसी तक चली कार्रवाई
रोपरे ने जब ऑनलाइन शिकायत की तो पूरी जांच चलती रेल में की गई। इस दौरान उज्जैन, मक्सी, भोपाल और इटारसी स्टेशन तक पूछताछ करके मामला दर्ज किया गया। यह मामला उज्जैन जीआरपी पुलिस ने दर्ज किया था। इस मामले की कार्रवाई के बाद रोपरे परिवार ने संतुष्टि जताई। उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद दिया।

Don`t copy text!