Bhopal News: शराब पीने की थी बुरी लत, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, शव पीएम के लिए भेजा गया

भोपाल। एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र की है। शाहपुरा इलाके में एक युवक ने फांसी लगा ली। खुदकुशी को लेकर कोई ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। इस कारण परिजनों के बयान पर पूरा मामला जांच में अटका हुआ है।
शराब की लत से होती थी कलह
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना 19 मार्च की सुबह 11 बजे हुई थी। खुदकुशी मोनू कौचले (Monu Kauchle) पिता नाथूराम कौचले उम्र 27 साल ने की है। घटना इंद्रा नगर (Indra Nagar) बस्ती में हुई थी। उसको काम से लौटकर घर पहुंची मां ने सबसे पहले फंदे पर लटका पाया था। उसकी चीख सुनकर आस—पास के लोग पहुंच गए। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मोनू कौचले को शराब पीने की बुरी लत थी। जिस कारण घर में कलह भी होती थी। घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी अमित मेहर (Amit Mehar) ने दी थी। वह मृतक के भाई का दोस्त है। मृतक की मां घरों में सफाई का काम करती है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल संदीप पाठक (HC Sandeep Pathak) कर रहे हैं। शाहपुरा थाना पुलिस मर्ग 07/25 कायम कर लिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।