37 हजार तनख्वाह, बेटा फिलीपींस से कर रहा डॉक्टरी

Share

लोकायुक्त पुलिस ने मारा छापा, संपत्ति के दस्तावेज मिले, कांग्रेस नेता की शिकायत पर हुई कार्रवाई

भोपाल। लोकायुक्त की भोपाल यूनिट ने बुधवार को एक व्यक्ति से जुड़े तीन ठिकानों पर छापा मारा है। जिस व्यक्ति के यहां छापा मारा गया उसकी तनख्वाह महज 37 हजार है और उसका एक बेटा फिलीपींस में डॉक्टरी का कोर्स कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं।

जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति के यहां छापा मारा गया वह होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा के बानापुरा ब्रांच में मैनेजर है। आरोपी सतीश सिटोके है जिसका भोपाल के नूपुर कुंज इलाके में किराए का मकान है। पुलिस ने भोपाल के अलावा टिमरनी और बानापुरा में भी छानबीन की। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस को भोपाल, टिमरनी और बनापुरा ब्रांच से जमीन के कई दस्तावेज, बैंक खाते, लग्जरी कार, नगदी व लाखों के जेवरात मिले हैं। चौकाने वाली बात यह है कि उनके ठिकानों से मिले जमीन, प्लाट के अधिकांश दस्तावेज किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। सिटोके 2018 में ही जिला सहकारी केंद्रिय बैंक मर्यादित बनापुरा के ब्रांच मैनेजर बने हैं। छापे मारने की कार्रवाई बुधवार तड़के करीब पांच बजे से लोकायुक्त पुलिस ने शुरू की थी। कार्रवाई टिमरनी हरदा स्थित कृष्णकुंज कॉलोनी के निजी मकान, बनापुरा स्थित बैंक और नूपुरकुंज कॉलोनी, ई-3 अरेरा कॉलोनी स्थित किराए के मकान पर की गई। सुबह पांच बजे से चली इस कार्रवाई में उनके पास से जमीन व प्लाट के लगभग 22 दस्तावेज, 40 हजार नकदी और करीब दस लाख रूपए के जेवरात मिले हैं। इसके आलवा भोपाल, हरदा, टीमरनी और होशंगाबाद स्थित अलग-अलग बैंकों के 7-8 खातों की पासबुक मिली हैं, जिन्हें जांच के लिए जप्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार दशक से जेब काट रहा सरगना पकड़ाया

करोड़ों की संपत्ति का अनुमान


इस कार्रवाई के दौरान पता चला है कि सिटोके का एक बेटा विदेश में कर रहा पढ़ाई कर रहा है, जबकि बड़ा बेटा पूणे में पढ़ाई कर रहा है। उनके पास करीब साड़े 14 एकड़ जमीन पत्नी के नाम है जो ससुराल पक्ष से मिली है,  5 एकड़ जमीन स्वयं के द्वारा खरीदने की जानकारी मिली है। टीमरनी और भोपाल से एक लग्जरी कार व भोपाल से कार के दस्तावेज मिले हैं, जो कि किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर हैं। अग्रोहा सोसायटी में एक प्लाट के दस्तावेज भी मिले हैं, जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर है। साथ ही कुछ रजिस्ट्रियां, वसीयतनामा, विक्रय पत्र एवं अनुबंध पत्र भी प्राप्त हुए हैं। इनमें से अधिकांश दस्तावेज किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर हैं। इस मामले में सिटोके के करीबियों से भी पूछताछ की गई। सभी दस्तावेज जप्त किए गए हैं। छापा मार कार्रवाई में भोपाल लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी, डीएसपी संजय जैन, निरीक्षक मनोज पटवा व भोपाल में निरीक्षक संजय शुक्ला, निरीक्षक सलिल शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी व महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रही।

कॉग्रेस नेता गंगाराम ने मेरे खिलाफ झूठी शिकायत की है जो जांच में स्पष्ट हो जायगी।
सतीश सिटोके

Don`t copy text!