5 अप्रैल को पॉजीटिव आई थी रिपोर्ट
जामनगर। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। भारत में इस महामारी से अब तक 114 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को जानलेवा वायरस की वजह से गुजरात (Gujarat) के जामनगर (Jamnagar) एक 14 महीने के बच्चे की भी मौत हो गई। 5 अप्रैल को बच्चे की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजीटिव आई थी। डॉक्टर्स के मुताबिक मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से बच्चे की मौत हुई है। मजदूर दंपति के बच्चे का इलाज जामनगर के सरकारी अस्पताल में चल रहा था। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को गंभीर हालत में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना पॉजीटिव बच्चे को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। कोविड-19 की वजह से बच्चे की मौत का ये मामला गुजरात में पहला है। अब तक गुजरात में 16 मौते हो चुकी है।
14 महीने का ये बच्चा जामनगर जिले में पहला कोविड-19 पॉजीटिव मरीज था। रिपोर्ट आने के बाद से ही तलाशा जा रहा था कि आखिर बच्चे को इंफेक्शन हुआ कैसे। बच्चे के माता-पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले, वो जामनगर की एक फैक्ट्री में मजदूरी करते है। जानकारी के मुताबिक दंपति ने भी हाल ही में कोई यात्रा नहीं की थी, न ही उनमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण मिले है।
यह भी पढ़ेंः कोरोना संक्रमित की पत्नी ने खोली व्यवस्थाओं की पोल
वहीं तेलंगाना के महबूबनगर (Mahabubnagar) जिले में एक नवजात की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया है। महज 23 दिन का नवजात कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। महबूबनगर में कोरोना के तीन मामले सामने आए है। जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन के मरकज की तब्लीगी जमात में शामिल होने वालों से संपर्क में आने की वजह से ये लोग संक्रमित हुए है। जिले में अब तक 10 मामले सामने आ चुके है। जिला प्रशासन इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन कर रहा है। तेलंगाना में अब तक 308 मामले सामने आ चुके है।