Viral scam: व्हाट्सएप्प पर आये यह मैसेज तो देखते ही कर दें डिलीट, लग जायेगी बैंक खाते में सेंध

Share

नई दिल्ली। अगर आप व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं और फ्री की स्कीम के मैसेज पढ़ते व फारवर्ड करते हैं, तो थोड़ा ठहरिए। आमतौर पर अफवाह फैलाने वाले मैसेज के साथ अब एक ऐसा मैसेज भी वायरल हो रहा है जो आपके बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है।

व्हाट्सएप के जरिए अफवाहों, झूठी खबरों के साथ गलत स्कीम भी तेजी से फैलाई जा रही हैं और अनजाने में काफी लोग ऐसे मैसेज आगे बढ़ा देते हैं। अफवाह फैलाने वाले लोग इसी बात का फायदा उठाते हैं।

क्या है नया मैसेज
आपमें से कई लोग ऐसे होंगे जिनके पास 1000 जीबी फ्री डाटा मिलने का मैसेज आया होगा। इस मैसेज की सच्चाई आपको पता हो इसके पहले ही आप इसे आगे भी बढ़ा दे सकते हैं। लेकिन पहले इसकी सच्चाई जान लीजिए। क्या सच में आपको 1000 जीबी डाटा मिलेगा?

क्या है वायरल मैसेज
मैसेज में कहा जा रहा है कि WhatsApp अपने यूजर्स को 1000 GB फ्री इंटरनेट दे रहा है। इस मैसेज के साथ डाटा के लिए क्लेम करने के लिए एक लिंक भी दिया जा रहा है। मैसेज के साथ कहा जा रहा है कि व्हाट्सएप के 10 साल पूरे होने पर कंपनी यह ऑफर दे रही है।

लिंक में क्या है
मैसेज के साथ मिलने वाला लिंक भी फर्जी है। लिंक का यूआरएल व्हाट्सएप के डोमेन से अलग है। ऐसे में इस लिंक पर आपके द्वारा दी गई जानकारियों का इस्तेमाल थर्ड पार्टी प्रमोशन में हो सकता है। इसके अलावा इस लिंक के जरिए आपके फोन में एप इंस्टॉल करवाकर बैंक डीटेल ली जा सकती है और आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। ऐसे में इस लिंक पर क्लिक करना खतरे से खाली नहीं है।

यह भी पढ़ें:   जानिये कैसे और कहां लीक हुई ढ़ाई हजार करोड़ रुपए की लागत से बनी "एवेंजर्स एंडगेम"

व्हाट्सएप ने क्या कहा
व्हाट्सएप ने इस मैसेज को लेकर साफ-साफ कहा है कंपनी कोई फ्री डाटा नहीं दे रही है और यह मैसेज पूरी तरह से फेक है। व्हाट्सएप ने कहा है कि इस मैसेज पर भरोसा ना करें और लिंक पर क्लिक करके अपनी कोई जानकारी ना दें।

क्या मैसेज से जुड़ा है वायरस वाला एप
इंटरनेट सुरक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला है कि हैकर्स इस मैसेज के साथ दिए जा रहे लिंक के जरिए फोन में वायरस इंस्टॉल करवा रहे हैं, लेकिन आपके लिए जरूरी है कि आप किसी भी तरह की अपनी कोई निजी जानकारी इसके साथ साझा ना करें।

Don`t copy text!