बूढ़ा दिखने की जल्दी में FaceApp को सौंप रहे फ़ोटो और अन्य जानकारी
नई दिल्ली। आजकल अपने भविष्य की शक्ल देखने को आतुर फेसबुक यूजर FaceApp के जरिये अपना बुढापा खंगाल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर FaceApp पूरी तरह से छा गया है। हालात यर है कि बीते कई दिनों से यह देश का नंबर वन App बना हुआ है। लेकिन बुढ़ापे की तस्वीर दिखा रहे FaceApp का एक दूसरा और काला पक्ष भी है।
FaceApp पिछले हफ्ते में इतना तेजी से वायरल हुआ है कि गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर यह नंबर वन पर पहुंच चुकी है। इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा बार गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा चुका है। इसके वायरल होने की शुरुआत हुई थी एक चैलेंज से। इसमें लोग FaceApp पर अपनी फोटो को बुढ़ापे की फोटो में तब्दील कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बोलते हैं।
FaceApp पर एडिट हुई फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिये लोगों के बुढ़ापे की फोटो बनाती है। बुढ़ापे की ये फोटो लोगों को इतना पसंद आई कि FaceApp कुछ ही दिनों में सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छा गई। एक दूसरे को देख देखकर लोगों ने अपने फोन में भी यह ऐप डाउनलोड कर ली और शौक से बुढ़ापे की फोटो बनाने लगे।
इस शौक में लोगों ने सबसे जरूरी बात नज़रअदांज कर दी। यह थी FaceApp की टर्म्स एंड कंडिशंस। हालांकि हम भारतीय वैसे भी किसी ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए इतने उतावले होते हैं कि टर्म एंड कंडीशन को पढ़ना तो दूर देखे बिना ही ok कर देते हैं। इसी का फायदा उठाया है पिछले दिनों दूसरी App ने और अब ज्यादा खतरनाक ढंग से FaceApp ने।
FaceApp के शौक के चलते लोग इसकी टर्म्स एंड कंडिशंस की ओर ध्यान नहीं दे रहे है और सभी शर्तों पर हां कर दे रहे हैं। इन टर्म्स एंड कंडिशंस में पर्पिचुअल, इररिवोकेबल, रॉयलटी फ्री और वर्ल्डवाइड जैसी टर्म शामिल है। इनका मतबल है कि FaceApp पर अपलोड की गई फोटो अब फेसऐप की प्रॉपर्टी बन गई है। FaceApp की शर्तों के अनुसार आपने जो भी फोटो यहां अपलोड की है उस फोटो पर FaceApp का पूरा हक हो चुका है और इन फोटो का इस्तेमाल FaceApp अपनी मर्जी के अनुसार कहीं भी, किसी भी वजह के लिए, किसी भी जगह, किसी भी काम में कभी भी कर सकता है। यानी आपकी फोटो पर आपसे ज्यादा हक FaceApp का हो चुका है और कानूनी तौर पर अपनी फोटो के इस्तेमाल का विरोध भी आप नहीं कर सकते हैं। FaceApp सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में आपकी फोटो का इस्तेमाल अपनी मर्जी के मुताबिक कर सकती है।
15 करोड़ से ज्यादा फोटो हैं FaceApp के पास
एक रिपोर्ट के मुताबिक, FaceApp के सर्वर पर अभी तक 15 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की तस्वीरें आ चुकी हैं। ये 15 करोड़ फोटो पूरी तरह से FaceApp की प्रॉपर्टी बन चुकी हैं। यूजर्स के लिए चिंता की बात यह भी हो सकती है कि अगर आप अपना अकाउंट डिलीट भी कर देते हैं तो भी आपकी फोटो FaceApp के सर्वर पर मौजूद रहती हैं।
FaceApp की सफाई
खुद पर लग रहे आरोपों पर FaceApp ने भी अपनी सफाई पेश की है। FaceApp का कहना है कि, ‘हां, उनकी ऐप पर जो फोटो अपलोड की जाती है वह उनके सर्वर में सेव हो जाती है। लेकिन यह सीमित अवधि के लिए ही होता है। FaceApp सीईओ का दावा है कि ये फोटो सिर्फ 48 घंटों तक ही ऐप के सर्वर पर रहती है और 48 घंटेे पूरे होने के बाद खुद से ही फोटो सर्वर पर से डिलीट कर दी जाती है।
रूसी ऐप्प की उम्र 2 साल
FaceApp एक रशियन ऐप है जिसका निर्माण 2017 में हुआ था। दो साल पहले बन चुकी ऐप का अचानक से भारत में इस कदर वायरल होना वाकई आश्चर्यजनक है। सवाल है कि क्या इसे जानबूझकर इसी वक्त में लाया गया है।