भाजपा के खिलाफ विपक्ष हुआ हमलावर, कांग्रेस बोली- ‘मोदी है तो मुमकिन है’
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले का आरोपी नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर बेखौपफ घूमते देखा गया है। इस खबर से पूरे देश की जनता जहां सकते हैं, वहीं बैंक घोटाले के आरोपी के मामले में हमेशा सरकार को घेरने वाली कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि हजारों करोड़ रुपये लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है।
बता दें कि एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर सरेआम देखा गया है। इस दौरान उससे एक रिपोर्टर ने कई सवाल पूछे, मगर नीरव मोदी ने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया।
कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि— ‘देश के 23,000 करोड़ रुपये लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन!’ उन्होंने आरोप लगाया, ”जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का. मोदी है तो मुमकिन है!’
रहता है आलीशान अपार्टमेंट में
उधर ब्रिटेन के एक बड़े अखबार का दावा किया है कि नीरव मोदी लंदन में एक आलीशान अपार्टमेंट में रहता है और वहां की सड़कों पर सामान्य नागरिक की तरह घूमता है। अखबार की ओर से जारी एक वीडियो में दिख रहा है कि रिपोर्टर के सवालों पर नीरव ने बार-बार कहा कि ‘नो कमेंट’।
रणदीप सुरजेवाला ने एक और ट्वीट किया है और उसमें द टेलीग्राफ का वीडियो शेयर कर लिखा है- कृपया ट्रेलर देखें। इसके लिए सुरजेवाला ने कटाक्ष करते हुए लिखा है कि ‘इसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नरेंद्र मोदी हैं। वहीं एडीटर अरुण जेटली को बताया है और स्क्रिप्ट राइटर ईडी और सीबीआई। इस फिल्म के निर्माण में 23 हजार करोड़ की लागत बताया और इसे फिनांस भारतीय बैंक कर रहा है।
मोदी है तो मुमकिन है!
Pl watch Trailor-
A day in the life of ‘Poster Boy’ for ‘Bank Fraudsters Settlement Scheme abroad’!
Director & Producer- Narender Modi!
Editor- Arun Jaitley!
Script Writer- ED & CBI!
Production Cost- ₹23,000Cr!
Financed by- Indian Banks!
मोदी है तो मुमकिन है!!! https://t.co/NdzDzq0JXM
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 9, 2019
भगोड़े नीरव मोदी ने शुरू किया हीरे का कारोबार
ब्रिटिश अखबार ने एक रिपोर्ट में कहा कि नीरव मोदी ने अपना एक बिजनेस भी शुरू कर लिया है। रिपोर्ट की मानें तो भगोड़े नीरव मोदी ने सोहो में एक नया हीरा व्यवसाय शुरू किया है, जो लंदन के पॉश इलाके वेस्ट एंड में है। जब रिपोर्टर ने पूछा कि क्या उसने राजनीतिक शरण के लिए आवेदन किया है, तो नीरव मोदी ने कहा, ‘सॉरी, नो कमेंट’. फिर 10 हजार पाउंड (नौ लाख रुपये) का जैकेट पहना नीरव मोदी आगे बढ़ जाता है।