MP Corruption Network Bust: प्रदेश और केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों की साख पर बन आई

Share

MP Corruption Network Bust: पीएमओ पहुंचा मामला जिसके बाद ईडी की एंट्री तय, जिस नंबर से आयकर को टिप मिली उसकी सच्चाई पता लगाने का काम शुरु, फार्म हाउस में जहां लावारिस इनोवा कार मिली उसको छोड़ने वाले व्यक्तियों का पता लगाने खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज, कहां से चली और कैसे पहुंचाई गई कार

MP Corruption Network Bust
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP Corruption Network Bust) के इतिहास में पहली बार आयकर विभाग को 54 किलो सोना मिला है। वहीं भोपाल लोकायुक्त पुलिस को आरटीओ कांस्टेबल के घर से 234 किलो चांदी बरामद हुई है। वहीं आयकर विभाग (MP Income Tax News) को लावारिस कार से 10 करोड़ रुपए और लोकायुक्त पुलिस को करीब पौने दो करोड़ रुपए बरामद हो चुके हैं। इन दोनों ही मामलों में एक ही व्यक्ति के शामिल होने का शक हैं। इस दो कार्रवाई से केंद्र में आयकर और प्रदेश में लोकायुक्त (MP Lokayukta News) संगठन की साख दांव पर लग गई है। मीडिया रिपोर्ट में जमकर प्रदेश सरकार की किरकिरी होती देख मामला पीएमओ (PMO News) पहुंच गया है। अब खबर है कि जल्द ही इस प्रकरण में ईडी की एंट्री होना तय हैं।

लोकायुक्त पुलिस की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया

आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा (EX RTO Constable Sourbh Sharma) के अरेरा कॉलोनी में स्थित दो ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने छापा (Lokayukta Raid) मारा था। जिस दिन यह कार्रवाई की जा रही थी उसमें लोकायुक्त पुलिस को 234 किलो चांदी और एक करोड़ 72 लाख रुपए नकद मिल गए हैं। इसके अलावा कई बेनामी संपत्तियों की जानकारी पुलिस को मिली है। सौरभ शर्मा के घर से कई डायरियां भी मिली है। जिसमें इन रकम को लेकर हिसाब दिया गया है। सौरभ शर्मा को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। जिसके बाद उसने कुछ साल पहले ही व्हीआरएस लेकर प्रॉपर्टी में काम करना शुरु कर दिया है। वह दुबई (Dubai) गया हुआ है। वहां से वह इसी महीने वापस लौटेगा। इधर, लोकायुक्त छापे के बाद अचानक कार के लावारिस मिलने की सूचना आयकर विभाग तक पहुंचाने के पीछे साजिश की नजर से जांच एजेंसियां देख रही है। यदि लोकायुक्त माल जब्त करता तो उसे रिलीज नहीं कराया जा सकता था। वहीं आयकर विभाग (Income Tax Rule) जुर्माना वसूल करके उसे वापस कर देता। हालांकि इस पूरे संवेदनशील मामले में लोकायुक्त पुलिस की तरफ से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जबकि सामान्य घटनाक्रमों में तुरंत प्रेस नोट जारी किया जाता है। लोकायुक्त पुलिस की तरफ से शनिवार को प्रेस नोट जारी किया था। जिसको कुछ मिनटों बाद ही मीडिया के सोशल ग्रुप से हटा लिया गया। फिर आधा घंटा बाद बयान दोबारा जारी किया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: आर्थिक तंगी से परेशान युवक ने फांसी लगाई 

टिप देने वाला कौन हर व्यक्ति जानने का इच्छुक

सौरभ शर्मा के कानूनी शिकंजे में फंसने के बाद एमपी के ब्यूरोक्रेट में वह चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, आयकर विभाग की एक टीम ने प्रदेश के एक ब्यूरोक्रेट से जुड़े करीबी कॉलोनाइजर राजेश शर्मा (Builder Rajesh Sharma) पर छापा मारा था। वहां से भी करोड़ों रुपए की अकूत संपत्तियों का पता चला था। यह मामला सुर्खियों आकर ब्यूरोक्रेट में पहुंचता उससे पहले लोकायुक्त की कार्रवाई ने ध्यान भटका दिया। यह कार्रवाई पर तब उंगलियां उठने लगी जब रातीबड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात मेेंडोरी के पास लावारिस कार मिल गई। कार एमपी—07—बीए—0050 के भीतर से ही आयकर विभाग को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले। सोना बिस्कुट की शक्ल में हैं। कार को रातीबड़ थाने में कार्रवाई करके सुरक्षा के लिहाज से रख दिया गया है। इस कार के सौरभ शर्मा के साथ सीधे संबंध हैं। यह आशंका जताते हुए आयकर विभाग को मिली टिप संदेहास्पद हो गई है। यह किसने दी और सामने कैसे आई इस बारे में आयकर विभाग ने अंदरुनी पड़ताल शुरु कर दी है। जिसमें नंबर कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। वहीं एक आईटी की टीम कार किन रुट से वहां तक पहुंची उसका भी पता लगा रही है।

 

एमपी पुलिस के पूर्व आरक्षक और रियल स्टेट कारोबारी कनेक्शन

MP Corruption Network Bust
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

लोकायुक्त पुलिस की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा (Ex Constable Sourbh Sharma News) के खिलाफ शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के बाद 18 दिसंबर को प्रकरण दर्ज कर छापा मारा गया। यह कार्रवाई 20 दिसंबर तक चली थी। सर्चिंग के दौरान करीब आठ करोड़ रुपए की संपत्ति मिली है। इसमें 234 किलो चांदी भी है। इसके अलावा नकद पौने तीन करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। चेतन सिंह गौर (Chetan Singh Gour) जो पूर्व आरक्षक का मित्र और सहयोगी है उसके यहां से चांदी बरामद हुई है। पुलिस को दोनों ठिकानों से भारी मात्रा में दस्तावेज निवेश के मिले हैं। जिसके संबंध में अभी पड़ताल की जा रही है। लोकायुक्त संगठन को दो सौ रुपए के नोटों की भारी मात्रा में गड्डियां मिली हैं। इधर, प्रेस नोट जारी होने के बाद यह साफ हो गया है कि रातीबड़ के मेंडोरी में लावारिस मिली कार चेतन सिंह गौर की है। वह ग्वालियर (Gwalior) के पते पर रजिस्टर्ड हैं। इसी कार को आयकर विभाग ने पकड़ा है। कार फार्म हाउस में खड़ी की गई थी। यह फार्महाउस विनय आसवानी (Vinay Aswani) का है। आसवानी भी अब दोनों ही जांच एजेंसियों के निशाने पर आ गया है। अभी इस पूरे खुलासे में कई अनसुलझे पहलूओं को सुलझाने की आवश्यकता है। वहीं खबर है कि इतनी भारी मात्रा में नकदी, सोने—चांदी के जेवरात और विदेशों में निवेश की बात सामने आने पर प्रकरण ईडी को भेजा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: लिव इन पार्टनर शादी छोड़कर घर से भागा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corruption Network Bust
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!