सफर के दौरान फ्लाइट में हुई थी छेड़छाड़
मुंबई। नाबालिग अभिनेत्री (Bollywood Actress) के साथ छेड़छाड़ के मामले में मुंबई की एक कोर्ट ने विकास सचदेवा (Vikash Sachdeva) नाम के शख्स को दोषी करार दिया है। विकास सचदेवा को POCSO एक्ट की धारा 8 और IPC की धारा 354 के तहत डिंडोशी में एक अदालत ने दोषी ठहराया है। 39 वर्षीय विकास सचदेवा एक एंटरटेनमेंट फर्म में वरिष्ठ अधिकारी के तौर पर काम करता है। मामला दिसंबर 2017 का है जब नाबालिग अभिनेत्री अपनी मां के साथ दिल्ली से मुंबई जाने वाली एयर विस्तारा (Air Vistara) की फ्लाइट में सफर कर रहे थे। उसी फ्लाइट में विकास सचदेवा भी सवार था। फ्लाइट से उतरने के बाद अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी आपबीती सुनाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया में हल्ला होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
एक सुपरहिट फिल्म में आमिर खान के साथ काम करने के बाद मशहूर हुई अभिनेत्री ने विकास सचदेवा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा था कि जब वो सो रही थी पीछे की सीट पर बैठे आरोपी ने अपने पैर से उसकी उसकी गर्दन और कंधे को छुआ था। उसने ऐसा बार-बार किया। 2017 में मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट सचदेवा को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
मामले की शुरुआत में डिंडोशी कोर्ट में आरोपी के अधिवक्ता हरमिंदर आनंद ने दलील दी कि उसका मुवक्किल “निर्दोष” है और उसे “झूठा फंसाया” गया है। उन्होंने कहा कि सचदेवा को यह नहीं पता था कि उनके सामने कौन बैठा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसी समय “अभिनेत्री और उसकी माँ ने चालक दल या हवाई अड्डे के अधिकारियों से कभी शिकायत नहीं की थी। आनंद बताया था कि ने सचदेवा अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली गए थे और रात की फ्लाइट से घर लौट रहे थे। आनंद ने कहा, “वह मानसिक और शारीरिक पीड़ा में था और उसने एयरलाइन के कर्मचारियों से कहा था कि वह उसे परेशान न करे। नींद में वह नहीं जानता था कि उसका पैर कहां गया।” जबकि अभिनेत्री की तरफ से वकील, मुन्ना इनामदार ने जवाब दिया कि जब सचदेवा ने आरोपी की गर्दन और कंधों को छुआ, तो यह बेशर्मी और यौन इरादे का संकेत था।
दोषी करार दिए गए विकास की पत्नी ने उनका समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि अभिनेत्री पब्लिसीटी के लिए उसके पति को फंसा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस मामले को बॉलिबुड अभिनेत्री का पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है। ट्विटर पर लोगों का कहना है कि फिल्मों में वापसी के लिए मामला दर्ज कराया गया।