फ्लैट में मृत मिली टीवी एक्ट्रेस, पुलिस ने जताई ये आशंका

Share

अकेली रहती थी टीवी एक्ट्रेस, कई सीरियल में किया था काम

विश्वशांति, टीवी एक्ट्रेस, फाइल फोटो

हैदराबाद। TV Actress V. Shanti Found Deadतेलगु टीवी सीरियल की एक्ट्रेस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। टीवी एक्ट्रेस विश्वशांति (Vishvashanti) उर्फ शांति अपने फ्लैट में मृत पाई गई। वो एसआर नगर पुलिस थाना (SR Nagar Police Station) इलाके के एक अपार्टमेंट में रहती थी। 35 वर्षीय शांति विशाखापटनम (Visakapatnam) की रहने वाली थी, बीते कुछ सालों से अकेले ही हैदराबाद में रह रही थी। गुरुवार को अपार्टमेंट के वॉचमैन के पास शांति के परिजन का फोन आया था। परिजन ने वॉचमैन को बताया कि बीते दो दिन से शांति फोन नहीं उठा रही है। उन्होंने वॉचमैन को उसके फ्लैट तक जाने को कहा था। जिसके बाद वॉचमैन वहां गया और उसने दरवाजा खटखटाया। लेकिन काफी प्रयास करने के बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला। लिहाजा उनसे मामले की जानकारी रहवासी समिति के सचिव वेंकटेश्वर राव को दी।

सचिव की सूचना पर एसआर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस ने देखा कि शांति कमरे में पड़ी हुई थी। उसके शरीर का आधा हिस्सा बेड़ पर था और आधा नीचे था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को गांधी हॉस्पिटल भेजा। पुलिस इंस्पेक्टर ने मीडिया को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी। पुलिस ने शांति का मोबाइल अपने कब्जे में  ले लिया है। साथ ही शांति के परिजन के विशाखापटनम से हैदराबाद पहुंचने पर उनसे भी पूछताछ की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि हो सकता है कि शराब के नशे में शांति गिर गई हो और उसकी मौत हो गई हो। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। शांति की मौत की खबर फैलते ही इंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी कई हस्तियों ने दुख जाहिर किया है।

यह भी पढ़ें:   योगी सरकार: तीन मंत्रियों के निज सचिव गिरफ्तार, रिश्वत के लगे आरोप 
Don`t copy text!