Extra Marital Affair के शक में पंजाब की टीवी एक्ट्रेस अनीता सिंह की हत्या

Share

पति ने दोस्त के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

देहरादून। TV Actress Anita Singh Murder Case पंजाब (Punjab) की टीवी एक्ट्रेस अनीता सिंह की उत्तराखंड के नैनीताल (Nainital) में हत्या कर दी गई। विवाहेत्तर संबंध (Extra Marital Affair) के शक में अनीता के पति रवींद्र पाल सिंह (Ravinder Pal Singh) ने अपने दोस्त कुलदीप के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतारा, फिर लाश को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने अनीता की अधजली लाश बरामद कर तहकीकात की तो उसकी हत्या की कहानी सामने आ गई। पुलिस ने रवींद्रपाल सिंह और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पंजाब के गुरुदासपुर में रहने वाला रवींद्र अपनी पत्नी टीवी एक्ट्रेस अनीता सिंह के साथ 30 जनवरी को उत्तराखंड के नैनीताल जाने के लिए रवाना हुआ था। नैनीताल के कालाडूंगी (Kaladungi) में रवींद्र ने अनीता की कुलदीप से मुलाकात कराई। रवींद्र ने अऩीता को बताया कि कुलदीप बॉलीवुड में अच्छी पहचान रखता है। वो उसे बॉलीवुड में काम दिला देगा।

यह भी पढ़ेंः फंदे पर झूली दिल तो हैप्पी है जी की सिम्मी खोसला

कालाडूंगी में ही एक होटल में खाना खाने के दौरान रवींद्र और कुलदीप ने अनीता को शराब पिलाई। जब वो बेहोश होने लगी तो उसका गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद जंगल में उसकी लाश फेंक दी और पहचान छिपाने के लिए आग लगा दी। जिसके बाद रवींद्र गुरुदासपुर लौट गया और कुलदीप दिल्ली चला गया।

यह भी पढ़ेंः कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर पोर्न वीडियो दिखाकर यौन शोषण का आरोप

यह भी पढ़ें:   Sonakshi Sinha : 'दबंग गर्ल' के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, घर पहुंची यूपी पुलिस

नैनीताल के एसएसपी एसके मीणा ने बताया कि एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के चलते अनीता की हत्या की गई थी। मीणा ने बताया कि सीसीटीवी फुटैज के आधार पर कुलदीप की कार को ट्रेस किया गया। जिसके बाद पुलिस कुलदीप तक पहुंची, पूछताछ में कुलदीप ने जुर्म कबूल कर लिया। जिसके बाद रवींद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Don`t copy text!