बहन के समर्थन में वीडियो जारी करना पड़ सकता है भारी
मुंबई। अपने बयानों की वजह से सुर्खियों मे रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) बड़ी मुसीबत में फंस सकती है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood actor Kangana Ranaut) के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन पर अपनी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) के समर्थन में की गई टिप्पणी के जरिए विभिन्न समूहों के बीच घृणा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है। अली काशिफ खान देशमुख नाम के वकील ने बुधवार को उपनगर अंबोली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।दरअसल कंगना रनौत की बहन और उनकी मैनेजर रंगौली चंदेल ने हाल ही में एक विवादित ट्वीट किया था। जिसके बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया। बहन रंगौली के समर्थन में कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसकी वजह से वो भी विवादों में आ गई है। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार अपनी बहन का समर्थन करते हुए रनौत ने वीडियो में एक खास समुदाय के सदस्यों को ‘‘आतंकवादी’’ बताया।
शिकायत के अनुसार, वीडियो में रनौत ने अपनी बहन का समर्थन करते हुए कथित तौर पर एक विशेष समुदाय की धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के इरादे से टिप्पणियां की। रनौत ने कुछ समय पहले वीडियो जारी किया था। अधिकारी ने बताया कि वीडियो रिलीज होने के बाद देशमुख ने अभिनेत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग करते हुए अंबोली पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।वकील पहले ही चंदेल के खिलाफ उसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा चुके हैं।
देशमुख ने कहा, ‘‘मैंने रंगोली के समर्थन में पोस्ट किए गए वीडियो में की गई टिप्पणियों को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।’’ देशमुख ने कहा, ‘‘वीडियो में उन्होंने कहा है, आतंकवादी को आतंकवादी नहीं कह सकते क्या?’’ वीडियो में, रनौत ने यह भी कहा कि अगर किसी को एक भी ट्वीट मिल जाए जिसमें चंदेल ने किसी विशेष समुदाय के खिलाफ कुछ भी अपमानजनक कहा है, तो हम दोनों सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे।’’
कंगना रनौत का वीडियो, जिसके खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
#KanganaRanaut speaks up on suspension of #RangoliChandel's Twitter account.@rangoli_A pic.twitter.com/eRlaaG8bzQ
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 18, 2020