#MeToo नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस की क्लीनचिट पर भड़की तनुश्री दत्ता

Share

2008 में हुई थी छेड़छाड़, 2018 में दर्ज कराया था मामला

नाना पाटेकर और तनुश्री दत्ता, फाइल फोटो

मुंबई। फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर पर #MeToo के तहत यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली फिल्म एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। नाना पाटेकर को यौन उत्पीड़न के आरोपों में क्लीनचिट दिए जाने से तनुश्री दत्ता खासी नाराज है। उन्होंने पुलिस और न्याय व्यवस्था पर ही सवाल खड़े किए है।

बता दें कि हाल ही में इस मामले में मुंबई पुलिस ने न्यायालय को बताया कि तनुश्री दत्ता के आरोपों के आधार पर नाना पाटेकर के खिलाफ दर्ज किए गए छेड़छाड़ के मामले में मुकदमा चलाने के लिए उसके पास पुख्ता सबूत नहीं है। इसे मुंबई पुलिस द्वारा नाना पाटेकर को दी गई क्लीन चिट के तौर पर देखा जा रहा है।

अब इस मामले में तनुश्री दत्ता की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। दत्ता ने कहा कि एक भ्रष्ट पुलिस फोर्स और लीगल सिस्टम ने एक ऐसे इंसान नाना पाटेकर को क्लीन चिट दी है जिस पर पहले भी कई महिलाओं ने उत्पीड़न और डराने धमकाने के आरोप लगाए है। उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई पुलिस के इस फैसले से उन्हें कोई हैरानी नहीं है। जब एक भ्रष्ट सिस्टम दुष्कर्म के आरोपी आलोकनाथ को बरी कर सकता है और आलोकनाथ फिर से फिल्मों में काम कर सकते है तो फिर कैसी हैरानी। लेकिन वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगी। एक दिन उन्हें न्याय मिलेगा, लेकिन उन्हेेें नहीं पता कैसे।

बता दें कि तनुश्री दत्ता ने एक फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अक्टूबर 2018 में नाना पाटेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। तनुश्री दत्ता का आरोप था कि 2008 में फिल्म हार्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान सेटर पर उनके साथ बदसलूकी की गई थी।

यह भी पढ़ें:   CJI Ranjan Gogoi : यौन उत्पीड़न के आरोपों में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को क्लीनचिट

 

तनुश्री का आरोप था कि एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। जिसका उन्होंने विरोध किया था। लिहाजा उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया था। जिसके बाद उस गाने को एक्ट्रेस राखी सावंत पर फिल्माया गया था।

Don`t copy text!