Choreographer Ganesh Acharya पर महिला को Porn Video दिखाकर यौन उत्पीड़न का आरोप

Share

आचार्य समेत दो महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

गणेश आचार्य, कोरियोग्राफर, फाइल फोटो

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने कोरियोग्राफर गणेश आर्चाय (Ganesh Acharya) पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में बुधवार को एफआईआर दर्ज की है। मामले में दो महिलाओं जयश्री केलकर (Jayashree Kelkar) और प्रीति लाड (Preeti Lad) का भी नाम शामिल है। जयश्री और प्रीति पर पीड़िता के साथ 26 जनवरी को मारपीट का आरोप है। मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आचार्य ने पिछले सप्ताह आरोपों से इनकार किया था। शिकायतकर्ता, जो एक सहायक कोरियोग्राफर है, ने कुछ दिन पहले राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें आचार्य द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। आयोग ने अंबोली पुलिस को मामले की रिपोर्ट सौंपने को कहा था।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया था कि 26 जनवरी को अंधेरी में भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर्स एसोसिएशन के एक समारोह के दौरान आचार्य, केलकर और लाड ने उसके साथ मारपीट की थी। पीड़िता का आरोप है कि 2009-10 में वो आचार्य से मिलने उनके ऑफिस गई थी। जहां आचार्य ने उसे पोर्न वीडियो देखने के लिए मजबूर किया था। पीड़िता का दावा है कि आचार्य कई महिलाओं के साथ ऐसा कर चुका था।

आचार्य ने पिछले सप्ताह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और आरोपों से इनकार किया, और कहा कि वह उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) मनोज शर्मा ने कहा, “हमने गणेश आचार्य और दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और आगे की जांच जारी है।” आईपीसी की धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 354-सी (एक निजी अधिनियम में संलग्न महिला की छवि देखना, या उसे पकड़ना), 354-डी (पीछा करना), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 () के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:   Sejal Sharma Suicide Case : फंदे पर झूली ‘दिल तो हैप्पी है जी’ की सिम्मी खोसला

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!