Arunoday singh : कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे और एक्टर अरुणोदय सिंह लेंगे तलाक

Share

दिसंबर 2016 में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी शादी

परिवार के साथ एक्टर अरुणोदय सिंह

मुंबई। मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह के बेटे अरुणोदय सिंह (Arunoday singh) ने अपनी पत्नी ली एल्टन (Lee elton) से तलाक (divorce) लेने का फैसला ले लिया है। एक्टर अरुणोदय सिंह (Arunoday singh) ने शनिवार को घोषणा की कि वह और उनकी पत्नी ली एल्टन ने अलग होने का फैसला किया है। 36 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अलग होने की खबर को साझा किया।

उन्होंने कहा,  ‘मैं कुछ समय से पोस्ट नहीं लिख रहा हूं। इसके पीछे एक कारण है, एक दुखद कारण। लगता है, मेरी शादी खत्म हो गई है’।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी पोस्ट में अरुणोदय ने कहा, ‘‘साबित हुआ कि हम प्रेम में बहुत अच्छे थे, किंतु वास्तविकता का सामना नहीं कर पाए। हमारे सर्वश्रेष्ठ प्रयासों, पेशेवर परामर्श और अलग रहने की कोशिश से संबंधित चल रहे एक प्रयोग के बावजूद, कुछ भी ऐसा नहीं लगता है जिसने हमारे बीच उभरे मूलभूत अंतरों को पाटने में मदद की हो। समझदारी यही है कि हमें आगे बढ़ जाना चाहिए। मुझे लगता है कि हम दोनों बेहतर हैं। हम इसे संवेदना और गरिमा के साथ हल करने की कोशिश करेंगे।

अरुणोदय और एल्टन ने दिसंबर 2016 में हिंदू रीति-रिवाजों के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक भव्य समारोह में शादी की थी।

(एक एजेंसी के हवाले से)

यह भी पढ़ें:   Karan oberoi arrest: दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के आरोप में टीवी एक्टर करण ओबेरॉय गिरफ्तार
Don`t copy text!