अभिनेत्री रूही सिंह ने की पुलिस से मारपीट, नशे की हालत में किया हंगामा

Share

मुंबई। सफलता का नशा संभालकर रखना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है। मुंबई में टीवी कलाकार रूही सिंह ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक रूही सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ मारपीट की है। रूही के खिलाफ शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 31 मार्च की रात की है।

पुलिस ने रूही सिंह के दोस्त राहुल सिंह और स्वप्निल सिंह को भी गिरफ्तार किया है। घटना के समय ये दोनों भी रूही के साथ ही थे। हालांकि रूही सिंह को केवल नोटिस दिया गया है उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने रूही की कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच चल रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रूही और उनके दोस्तों ने दो पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। यह सब कुछ वहां मौजूद सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जबकि राहुल और स्वप्निल को गिरफ्तार किया गया। रूही और उनके दो दोस्तों को वहां से जाने की अनुमति दे दी गई।

बता दें टीवी कलाकार के खिलाफ तेज रफ्तार गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी परमजीत सिंह दाहिया ने बताया, वहां से जाते वक्त रूही ने कार का स्टीयरिंग थाम लिया और पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। वह नशे में धुत थी।

यह भी पढ़ें:   अजमल से बना आशीष, युवती का Sex Video Viral करने की धमकी देकर भतीजी को किया Pregnant

कौन है रूही सिंह
जयपुर में जन्मी 28 वर्षीय रूही सिंह ने अपने कॅरियर की शुरुआत कनाडियन डॉक्यूमेंट्री द वर्ल्ड बिफोर हर से की थी। इसके बाद वे 2015 में मधुर भंडारकर की कैलेंडर गर्ल में देखी गईं। हाल ही में वे स्पॉट लाइट 2 में दिखाई दी थीं और इस साल में आपरेशन कोबरा नामक वेब सीरीज में दिखेंगी।

Don`t copy text!