पुलिस से जुड़ी एक दर्जन से अधिक सुविधाओं की सेवाएं अब ऑन लाइन मिलेगी, डीआईजी सिटी ने वेब पोर्टल को किया लांच
भोपाल। (Bhopal News In Hindi) मुख्यमंत्री कमल नाथ (CM Kamal Nath) ने बुधवार को पुलिस से जुड़े नवीन भवनों और कार्यालयों का उदघाटन किया था। उस वक्त मुख्यमंत्री ने पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को लेकर कहा था कि यह दोनों विभाग जनता से सीधे जुड़े होते हैं। जनता जो आज इंटरनेट की दुनिया से चल रही है। उसके अनुकूल नीतियां और सर्विस देना होगा। इस सलाह का गुरुवार को असर देखने मिला। भोपाल पुलिस ने अपनी वेबसाइट को हाईटेक बनाकर उसको जनता के अनुसार बना दिया है। यानि आपको 14 से अधिक कामों (Bhopal Police Citizen Service) के लिए पुलिस थाने जाने की आवश्यकता नहीं होगी। केवल एक क्लिक पर आपका हर काम पूरा हो जाएगा।
इन सुविधाओं को लेकर हाईटेक वेबसाइट के साथ डीआईजी सिटी इरशाद वली (DIG City Irshad Wali) ने मीडिया से जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि भोपाल पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट (http://bhopalpolice.com) पर यह सुविधाएं बाएं तरफ मौजूद होगी। इन सुविधाओं में किराएदार, नौकरों का सत्यापन, चरित्र प्रमाण पत्र, चोरी गए मोबाइल की सूचना, एफआईआर देखने के अलावा दो महत्वपूर्ण सेवाओं का इसमें इजाफा किया गया है। डीआईजी सिटी ने बताया कि अब सीनियर सिटीजन और सूने मकानों की भी आप जानकारी पुलिस को सीधे दे सकेंगे। ऐसे मकान जहां वृद्ध अकेले रहते हैं या फिर आप किसी काम से लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं तो अपने सूने मकान की जानकारी पुलिस को दे सकते हैंं। ऐसे चिन्हित स्थानों को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग योजना बनाकर उन जगहों की विशेष निगरानी रखेगी।
यह भी पढ़ें: तीसरी आंख के सहारे पुलिस चौकसी की अनूठी स्कीम
भोपाल पुलिस की इस स्कीम में होटल में ठहरने वालों के लिए भी सुविधाएं दी गई है। यदि कोई होटल, लॉज में ठहरने कोई व्यक्ति आया है तो उसका भी फार्म इस वेबसाइट के जरिए भरा जा सकता है। भोपाल पुलिस की भोपाल आई स्कीम के बाद यह दूसरी योजना है। डीआईजी सिटी ने कहा कि जनता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पुलिस की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि वह जनता से संवाद बनाकर और अधिक अपनी सेवाएं दे सके। इससे पुलिस का नेटवर्क भी बनेगा और लोग विभाग से जुड़ेंगे।
अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।