IPS Meet के दौरान एक्सीडेंट, तालाब में पलटी नाव

Share

अफसरों की पत्नी और बच्चे थे नाव पर सवार, गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया

Madhya Pradesh IPS Meet Accident
नाव पलटने के बाद बचाते हुए सुरक्षाकर्मी

भोपाल। (Bhopal Hindi News) मध्यप्रदेश आईपीएस ​मीट (Madhya Pradesh IPS Meet) के दौरान गुरुवार दोपहर हादसा हो गया। यह हादसा भोपाल (Bhopal IPS Meet Accident News) में स्थित बोट क्लब पर हुआ। यहां आईपीएस अफसरों की पत्नी और बच्चे तालाब में बोट से घूम रहे थे। तभी एक बोट असंतुलित होकर पलट गई। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं होने के समाचार हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में वक्त बोट पर 10 लोग सवार थे।

जानकारी के अनुसार चंद मिनट में हुए इस हादसे के बाद सभी लोगों की नजरें उसमें टिक गई थी। वहां काफी देर तक अफरा—तफरी रही। यह पूरी घटना कैमरे में भी कैद हुई। जिसके बाद मामला मीडिया में भी सामने आ गया। हालांकि इस मामले में पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता का दावा है कि कोई हादसा नहीं हुआ है। यह एडवेंचर वाटर स्पोर्टस का हिस्सा था। प्रवक्ता ने कहा कि जिस नाव पलटने की जानकारी दी जा रही है वह ड्रेगन बोट थी।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कमल नाथ ने अफसरों को समझाया हथियार चलाने से ज्यादा तकनीक की बारीकी प्रदेश को कामयाब राज्यों में लाकर खड़ा कर देगी
नाव में सवार सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखा था। नाव के नजदीक ही एसडीआरएफ के जवान भी तैनात थे। इसलिए खतरे जैसी कोई बात नहीं थी। इन बयानों के उलट पूरी घटना की लाइव रिकॉर्डिग थोड़ी देर बाद मीडिया में चलने लगी। हालांकि इस हादसे के बाद मामले को वापस फिर से खुशनुमा बनाने के लिए क्रूज पर अफसरों ने फिल्मी गीतों की धुन पर डांस भी किया। उल्लेखनीय है कि आईपीएस मीट का गुरुवार को समापन है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: नाई की दुकान से लौट रहा था, छुरी मारी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!