तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर लॉरी से टकराई बस, 20 की मौत कई घायल

Share

बेंगलुरु से तिरुवनंतपुर जा रही थी केरल स्टेट रोड कार्पोरेशन की बस

लॉरी में घुसी बस

चैन्नई। Tamilnadu Bus-Lorry Accident Tiripur, KSRTC Bus Accident तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में 6 महिलाएं भी शामिल है। घटना सुबह तड़के 4.30 बजे हुई, जब तिरुपुर जिले के अवनाशी कस्बे के पास केरल स्टेट रोड कार्पोरेशन की बस और कंटेनर लॉरी के बीच आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ से कोयंबटूर से कंटेनर लॉरी आ रही थी। बस में 48 लोग सवार थे। हादसे में 20 की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 28 लोग घायल हुए है, इनमें से 23 की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को तिरुपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। केरल के स्टेट ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि केरल स्टेट रोड कार्पोरेशन इस घटना की जांच करेगा। वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलक्कड़ जिले के कलेक्टर को निर्देश जारी किए है। उन्होंने कलेक्टर को घायलों के बेहतर इलाज और मृतकों के शवों को उनके परिजन तक पहुंचाने के ले निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ेंः बस ने मारी ऑटो को टक्कर, दोनों कुएं में गिरे, 20 की मौत

विजयन ने कहा कि ‘मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। राहत कार्य में वे तमिलनाडु सरकार और तिरुपुर कलेक्टर के साथ मिलकर कार्य कर रहे है।’ वहीं केरल स्टेट रोड कार्पोरेशन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्टेट ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और एग्रीकल्चर मिनिस्टर भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है। वो तमिलनाडु सरकार के साथ मिलकर राहत कार्य में सहयोग करेंगे। घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर संवेदनाएं जाहिर की। उन्होंने लिखा कि दुख की घड़ी में वो शोक संतप्त परिवार के साथ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें:   Tamil Nadu Gang rape: दोस्त के साथ पार्क में जन्मदिन मना रही थी 11 वीं की छात्रा, 6 दरिंदों ने घेर लिया
Don`t copy text!