मामूली विवाद में Zomato के डिलिवरी ब्वॉय की चाकू मारकर हत्या

Share

फल विक्रेता ने दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम

Bhopal Crime
सां​केतिक चित्र

मुंबई। Zomato Delivery Boy Murder मुंबई के उपनगरीय इलाके पवई में एक युवक की मामूली विवाद में हत्या कर दी गई। जोमैटो कंपनी में डिलिवरी ब्वॉय के तौर पर काम करने वाले अमोल भास्कर सूरतकर को दो युवकों चाकू गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी सचिन दिनेश सिंह और उसके साथी जितेंद्र हरिराम को गिरफ्तार कर लिया है। अमोल और फल विक्रेता सचिन के साथ ठेला खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद सचिन और जितेंद्र ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। अमोल के पेट और सीने को चाकू से गोद दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि फल विक्रेता सचिन दिनेश सिंह (20) और उसके साथी जितेन्द्र हरिराम (32) को घटना के कुछ घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उपायुक्त (जोन-10) अंकित गोयल ने बताया कि पवई के एक होटल के बाहर सचिन का फल का ठेला लगाने को लेकर मंगलवार रात साढे बारह बजे डिलिवरी ब्वॉय अमोल भास्कर सूरतकर (30) से झगड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि सिंह ने गुस्से में आकर सूरतकर को चाकू मार दिया। इससे सूरतकर के हृदय और पेट में गंभीर चोट आईं। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी सिंह ने घटना के बाद फरार होकर उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक स्थान जाने का प्रयास किया लेकिन उसे कुर्ला स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:   Minor Marriage : पिता की मौत के बाद 13 साल की बेटी की शादी करना चाहती थी मां, पुलिस ने रोका

बाद में उसके साथी को भी पकड़ लिया गया। मारा गया युवक पवई के इंदिरा नगर इलाके का रहने वाला था और ऑनलाइन खाद्य पदार्थों की डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो मे काम करता था। उन्होंने बताया कि उनके बीच ठेला खड़ा करने के स्थान को ले कर पहले भी कई बार बहस हो चुकी थी।

Don`t copy text!