हीरा कारोबारी ने बिल्डिंग के 15 वें माले से कूदकर दी जान

Share

पुलिस को मिला दो लाइन का सुसाइड नोट

हीरा कारोबारी धीरेन शाह, मृतक

मुंबई। Diamond Merchant Dhirenshah Chandrakant Shah Suicide Case 61 वर्षीय हीरा कारोबारी धीरेनभाई चंद्रकांत शाह ने एक बिल्डिंग के 15 वें माले से कूदकर जान दे दी। मुंबई (Mumbai) के जवेरी बाजार (Zaveri Bazaar) में स्थित कमर्शियल हाई राइज बिल्डिंग से मंगलवार सुबह 9.30 बजे धीरेनभाई ने छलांग लगा दी। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लोग उन्हें लेकर अस्पताल की तरफ दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। धीरेनभाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए बायकुला के जेजे हॉस्पिटल भेज दिया गया। मौके से पुलिस ने दो लाइन का सुसाइड नोट बरामद किया है। जिस बिल्डिंग से धीरेनभाई ने छलांग लगाई, उसी में उनका ऑफिस था। वो परिवार के साथध नेपियन सी रोड इलाके में रहते थे। पुलिस ने एक्सीडेंटल केस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सूर्यकांत बांगर ने मीडिया को बताया कि धीरेन भाई की डेस्क से दो लाइन का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में धीरेनशाह ने आत्मघाती कदम उठाने के लिए खुद को ही जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा है कि आत्महत्या के लिए किसी अन्य को दोषी न माना जाए। वहीं दूसरी तरफ ये भी कयास लगाए जा रहे है कि भारी आर्थिक नुकसान की वजह से धीरेनशाह ने आत्मघाती कदम उठाया है।

धीरेनशाह एक हीरा पॉलिश और एक्सपोर्ट करने वाली कंपनी के मालिक थे। प्रसाद चेंबर नामक बिल्डिंग के 15 वें माले पर उनका ऑफिस था। रोज की तरह ही मंगलवार को धीरेनशाह सुबह अपने दफ्तर पहुंचे थे। सूर्यकांत बांगर ने बताया कि सुबह करीब 9.40-9.50 बजे के बीच धीरेनशाह ने अपने कर्मचारियों से कहा कि वे छत पर जा रहे है। जिसके कुछ मिनट बाद ही उन्होंने छत से छलांग लगा दी। शाह अपनी पत्नी और बेटी के साथ नेपियन रोड स्थित घर में रहते थे। उनका बेटा यूएसए में रहकर बिजनेस संभालता है।

यह भी पढ़ें:   ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित, महिला ने दो बच्चों के साथ कर ली आत्महत्या
Don`t copy text!