Bhopal Crime: सोसायटी के सर्वे पर पड़ोसी आपस में भिड़ गए

Share

पति—पत्नी के खिलाफ मारपीट के काउंटर मुकदमे दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मध्यप्रदेश में माफिया के खिलाफ अभियान चल रहा है इसी अभियान में उषा प्रभा कॉलोनी सोसायटी की वित्तीय अनियमितता (Bhopal Crime) को लेकर शिकायत हुई थी। इस शिकायत की जांच तहसीलदार कर रहे है। इसी जांच के दौरान एक सर्वे हुआ। जिसको लेकर दो परिवार एक—दूसरे से भिड़ गए। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल के अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने इस मामले में एक—दूसरे के खिलाफ काउंटर का प्रकरण दर्ज (Bhopal Crime Against Woman) किया है। इधर, भोपाल में मारपीट के अन्य मामले भी सामने आए हैं। यह मामले टीटी नगर और शाहजहांनाबाद इलाके के हैं।

यह भी पढ़े: पति—पत्नी के विवाद थाने पहुंचा

अवधपुरी पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया कि बी रजनी राव पिता बीजी नायडू से मारपीट का मामला सामने आया है। रजनी ने बताया कि वह उषा प्रभा कॉलोनी में परिजनों के साथ रहती है। उसी कॉलोनी का कुछ समय पहले सर्वे करने के लिए लोग आए थे। जिसमें उसके घर में कागजात देखे गए थे। वह उस समय मामले में कोई भी गड़बड़ी नहीं बताई गई थी। लेकिन, अचानक पड़ोस में रहने वाले सुब्रमणयम स्वामी और उसकी पत्नी चिंडाकर ने कागजात को लेकर झूठी शिकायत की थी। उसका कहना था कि इस मकान के कागजात नकली है। वह उसके घर में आकर मकान की रजिस्ट्री देखने की बात कर रहे थे। इस बात का रजनी और परिजनों ने दिखाने के लिए इंकार कर दिया था। वह लोग चिल्ला चोट करके उन्हेें गलत साबित करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा था। विवाद इतना बड़ा की दोनों के बीच मारपीट होने लगी थी। किसी तरह मामला शांत होने के बाद अवधपुरी थाने पहुंचा था। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के बाद कांउटर मुकदमा दर्ज कर जांच शूरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: फैक्ट्री मालिक बनकर बेरोजगार ने की शादी

यह भी पढ़े: पति—पत्नी के विवाद म​हिला ने दो बार जहर खाया मामला दर्ज

इधर, टीटी नगर पुलिस ने बताया कि पति—पत्नी के विवाद का मामला सामने आया है। आरती ने बताया कि वह मालवीय नगर में रहती है। वह घरों में खाना बनाने का काम करती है। उसका पति अनिल सपकाले से उसका विवाद है। यह विवाद तलाक लेने को लेकर चल रहा है। अनिल का कहना है कि वह उसके साथ नहीं रहना चाहता इसलिए वह उसे तलाक दे दे। जिसके लिए वह आए दिन उसे मारता पीटता हैै। घटना वाले दिन आरती रात करीब 9 बजे घर में खाना बना रही थी। तभी अनिल घर में आया और उसने कलाईया मोड़ दी। जिसकी वजह से उसके कांच की चूड़ी टूटकर उसकी कलाई में घूस गई थी। उसकी पुकार सुनकर पड़ोस में रहने वाली पार्वती बाई आ गई थी। जिसे देखकर अनिल मौके से फरार हो गया था। टीटी नगर थाना पुलिस ने अनिल के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
उधर, शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र में ताज मार्केट में मारपीट हो गई। इस मामले की शिकायत मोहम्मद फहीम कुरैशी ने की है। मारपीट करने वाला आरोपी अमान है। अमान ने धारदार चीज से हमला किया था। इस मामले में जब प्रधान आरक्षक ऋषिकेश सिंह से घटना की वजह पता लगाने के लिए बातचीत की गई तो वे कोई जानकारी उपलब्ध कराने में असमर्थ नजर आए। उनकी बातचीत से इस बात का अहसास हुआ कि उन्होंने इस मामले को बेहद हल्के में लिया है। हालांकि पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि मामले में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज हुई हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: रिश्तेदार ने महिला से की ज्यादती

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!